
लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए वेब पोर्टल शुरू करेगी दिल्ली सरकार
क्या है खबर?
दिल्ली सरकार कोरोना वायरस महामारी के कारण नौकरी खोने वाले लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक वेब पोर्टल शुरू करेगी। ये पोर्टल रोजगार की तलाश कर रहे लोगों और नौकरियां प्रदान कर रही कंपनियों के बीच लिंक के तौर पर काम करेगा।
इसके अलावा दिल्ली सरकार महामारी और लॉकडाउन से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आने वाले दिनों में कई सुधारों का भी ऐलान करेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली से वापस लौटे प्रवासी मजदूर- गोपाल राय
दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई प्रवासी मजदूर दिल्ली से वापस चले गए, वहीं कई लोगों की नौकरी चली गई।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही एक वेब पोर्टल शुरू करेगी, जो कंपनियों और बेरोजगारों को आपस में जोड़ेगा।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने भी लॉन्च किया था ऐसी ही एक पोर्टल
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार भी ऐसा ही एक वेब पोर्टल बनाने का ऐलान कर चुकी है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 6 जुलाई को 'महा जॉब्स' नामक इस पोर्टल को लॉन्च किया था।
इसका मकसद प्रवासी मजदूरों के पलायन के बाद मजदूरों की कमी का सामना कर रही कंपनियों को मजदूर प्रदान करना और बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना है। पोर्टल कुशल, अर्ध-कुशल और अकुशल तीनों तरह के रोजगार प्रदान करता है।
बयान
कोरोना पर काबू पाया, अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की जरूरत- राय
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राय ने कहा, "हम दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को काबू में करने में कामयाब रहे हैं। अब शहर की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की जरूरत है।"
बता दें कि जुलाई की शुरूआत में ही दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से प्रभावित कारोबारों की मदद के लिए रास्ते सुझाने के लिए एक 12 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। इसके अलावा दिल्लीवासियों को काउंसलिंग की सेवा प्रदान करने का ऐलान भी किया गया था।
कोरोना का कहर
दिल्ली की स्थिति में हुआ है जबरदस्त सुधार
दिल्ली में पिछले दो हफ्ते में कोरोना वायरस की स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है और ज्यादातर दिन नए मामलों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। जहां 23 जून को शहर में तकरीबन 4,000 नए मामले सामने आए थे, वहीं पिछले कई दिन से ये आंकड़ा 1,000-1,500 के बीच बना हुआ है।
शहर में अब तक 1,29,531 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 3,806 मरीजों की मौत हुई है।
जानकारी
जबरदस्त है दिल्ली की रिकवरी रेट
दिल्ली की रिकवरी रेट भी जबरदस्त बनी हुई है और अब तक 1,13,068 मरीज ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों के 87.29 प्रतिशत है। शहर की रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत (लगभग 64 प्रतिशत) से 23 प्रतिशत अधिक है।