
पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना प्रमुख के साथ की बैठक
क्या है खबर?
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह से मुलाकात की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री के दिल्ली स्थित 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस बैठक में पहलगाम हमले को लेकर चर्चा हुई। ये बैठक अब खत्म हो गई है और वायुसेना प्रमुख प्रधानमंत्री के आवास से चले गए हैं।
बैठक से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
बैठक
नौसेना और थलसेना प्रमुखों के साथ भी हुई बैठक
प्रधानमंत्री ने इससे पहले भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने अरब सागर में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी।
बीती रात प्रधानमंत्री ने थल सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ बैठक की थी।
वायुसेना प्रमुख के साथ बैठक इसलिए अहम हैं, क्योंकि 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले का जवाब भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर दिया था।
बैठकों का दौर
हमले के बाद लगातार बैठकें कर रहे प्रधानमंत्री
पहलगाम हमले के वक्त प्रधानमंत्री सऊदी अरब में थे। वे दौरा बीच में ही छोड़ लौटे और एयरपोर्ट पर ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की थी।
23 और 30 अप्रैल को उन्होंने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठकें कीं।
28 अप्रैल को उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की।
29 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने NSA और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की थी।
छूट
प्रधानमंत्री ने सेना को दी खुली छूट
पहलगाम हमले के बाद 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक की ती। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ सख्ती के लिए तीनों सेनाओं को प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य का चुनाव और समय पर निर्णय लेने की खुली छूट दी थी।
प्रधानमंत्री ने साफ कहा था कि सेना जब चाहे, जैसे चाहे ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए आजाद है। हालांकि, भारत की तरफ से अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।
कदम
एक दिन में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए 3 बड़े कदम
भारत ने बीते दिन पाकिस्तान से सभी आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। भारत सरकार की अनुमति के बिना अब पाकिस्तान से किसी भी सामान का आयात नहीं हो सकेगा।
इसके अलावा भारत ने पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश करने पर भी रोक लगा दी है।
भारत ने पाकिस्तान से आने वाली सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाओं को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।