Page Loader
जम्मू-कश्मीर: सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गिरा; 4 जवानों की मौत, 3 घायल
जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी से गिरा सेना का ट्रक

जम्मू-कश्मीर: सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गिरा; 4 जवानों की मौत, 3 घायल

Jan 04, 2025
08:04 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर जिले में शनिवार को भारतीय सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिससे उसमें सवार 4 सैनिकों की माैत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सेना की दूसरी टुकड़ी ने पुलिसकर्मियों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया और ट्रक में फंसे घायल जवानों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इसी तरह जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसा

कैसे हुआ यह हादसा?

सेना अधिकारियों के अनुसार, बांदीपुर जिले के सदर कूट पायेन क्षेत्र के निकट एक तीव्र मोड़ पर ट्रक को मोड़ने का प्रयास करते समय चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। ऐसे में ट्रक पहाड़ी से करीब 150 फीट नीचे आ गिरा। घटना में ट्रक में सवार 7 जवान घायल हो गए। उन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन 4 जवानों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों की स्थिति अभी नाजुक है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

बयान

खराब मौसम के कारण हुआ हादसा 

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण भारतीय सेना का एक वाहन फिसलकर खाई में गिर गया। घायल सैनिकों को स्थानीय कश्मीरी लोगों की सहायता से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके लिए हम नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।" सेना ने कहा, "इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में 4 बहादुर जवानों की जान चली गई। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।"

पुनरावृत्ति

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

जम्मू-कश्मीर में पहले भी ऐस तरह के सेना से जुड़े हादसे हो चुके हैं। गत 24 दिसंबर को पुंछ जिले में सेना का एक वाहन 350 फुट गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे और 5 अन्य घायल हो गए थे। इसी तरह, 4 नवंबर को राजौरी जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से 1 सैन्यकर्मी की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था।