Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क के बीच फोन पर बातचीत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी और मस्क के बीच फोन पर हुई बात (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क के बीच फोन पर बातचीत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Apr 18, 2025
01:53 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला और स्पेस-X के CEO एलन मस्क से फोन पर बातचीत की है। यह बातचीत आज (18 अप्रैल) हुई, जिसमें दोनों ने तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'एलन मस्क से बात की। हमने विभिन्न मुद्दों पर बात की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हुई हमारी बैठक के विषय भी शामिल हैं।'

चर्चा

तकनीकी सहयोग पर चर्चा

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में अमेरिका के साथ साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लिखा, 'हमने तकनीक और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।' चर्चा में विशेष रूप से स्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर जोर दिया गया, जैसा कि विदेश मंत्रालय के पिछले बयान में भी कहा गया था।

संभावनाएं 

फरवरी की मुलाकात और आगे की संभावनाएं 

प्रधानमंत्री मोदी और मस्क की पिछली मुलाकात फरवरी में वाशिंगटन डीसी में हुई थी, जिसमें मस्क अपने 3 बच्चों के साथ पहुंचे थे। इसके बाद टेस्ला ने भारत में 13 नई नौकरियों की घोषणा की थी। हालांकि, ताजा बातचीत में टेस्ला की भारत योजना पर कोई सीधी जानकारी नहीं दी गई। विदेश मंत्रालय ने फरवरी की मुलाकात के बाद कहा था कि दोनों नेताओं ने उभरती तकनीकों, अंतरिक्ष और नवाचार में सहयोग पर खास चर्चा की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

योजना

भारत में क्या है टेस्ला के आने की योजना?

टेस्ला भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी ने मुंबई में शोरूम के लिए जगह ली है और दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में भर्ती भी शुरू की है। शुरूआत में वह जर्मनी से आयातित कारें बेचेगी। भविष्य में टेस्ला भारत में करीब 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना बना रही है। इससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच और उत्पादन दोनों को बढ़ावा मिल सकता है।