
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में मंगलवार को भारतीय सेना का एक ट्रक रास्ता भटककर करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में 5 जवानों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची सेना की अन्य टुकड़ी ने बचाव अभियान शुरू किया और घायल सैनिकों को निकालकर अस्पताल के लिए रवाना किया।
इसके बाद बचाव दल ने हादसे में जान गंवाने वाले जवानों के शवाें को खाई से बाहर निकाला
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें फोटो
📌 SAD NEWS
— Shubham Singh (@Shubhamsingh038) December 24, 2024
Tragic accident in the Poonch sector: 5 soldiers lost their lives after an army vehicle crash.
Rescue efforts continue, and injured personnel are under medical care. 🙏
Prayers for the brave souls and their families. 🇮🇳#IndianArmy #Poonch #RIP #PoonchAccident pic.twitter.com/baqdNnCkcf
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के मुताबिक, 11 मद्रास लाइट इन्फेंट्री (11 MLI) का ट्रक नीलम मुख्यालय से नियंत्रण रेखा (LoC) पर बलनोई घोड़ा चौकी की ओर जा रहा रहा था।
ट्रक में कुल 8 जवान सवार थे और ये सभी 11 मराठा रेजिमेंट के हैं। इसी दौरान चालक रास्ता भटक गया और ट्रक सीधा 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
इससे ट्रक को भारी नुकसान हुआ और 5 जवानों की मौत हो गई। इसी तरह 3 अन्य घायल हो गए।
संवेदना
व्हाइट नाइट कोर ने व्यक्त की संवेदना
इस घटना को लेकर व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त की है।
कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में 5 बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर व्हाइट नाइट कोर के सभी अधिकारी और जवान अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। मौके पर बचाव अभियान जारी है और घायल जवानों को सभी आवश्यक चिकित्सा देखभाल मुहैया कराई जा रही है।'
शोक
कांग्रेस अध्यक्ष ने भी व्यक्त किया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक वाहन दुर्घटना में हमारे 5 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की शहादत की भयानक खबर से बहुत दुख हुआ है। हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है। हम राष्ट्र के लिए उनके बलिदान और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'
हादसे
पहले भी हो चुके हैं हादसे
इससे पहले 4 नवंबर को राजौरी जिले के बडोग गांव के पास सेना का एक वाहन खाई में गिर गया था। उसमें नायक बद्री लाल की मौत हो गई थी और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था।
2 नवंबर को भी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।