कर्नाटक: PM केयर्स फंड पर कांग्रेस के ट्वीट के लिए सोनिया गांधी के खिलाफ FIR दर्ज
PM केयर्स फंड के खिलाफ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए कुछ ट्वीट्स के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक में एक मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन ट्वीट्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के खिलाफ निराधार और झूठे आरोप लगाकर जनता में अविश्वास पैदा करने का प्रयास किया गया है। शिकायत में सोनिया और ट्वीट के लिए जिम्मेदार कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की मांग की गई है।
11 मई शाम 6 बजे का है ट्वीट
कर्नाटक पुलिस के मुताबिक, शिवमोगा जिले के सागर पुलिस स्टेशन ने बुधवार को वकील प्रवीण केआर की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की। शिकायत में आरोप लगाया गया कि कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से 11 मई को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट करके PM केयर्स फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया जिसमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद के लिए लोग दान दे रहे हैं।
कांग्रेस ने किए थे इस तरह के ट्वीट
प्रवीण ने बताया क्यों दर्ज कराई FIR
'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत करते हुए प्रवीण ने कहा कि इन ट्वीट्स में PM केयर्स को ऐसे दर्शाया गया है जैसे उसका प्रयोग देश के भले के लिए नहीं हो रहा, बल्कि विदेशी दौरे समेत प्रधानमंत्री मोदी के निजी हितों के लिए हो रहा है। उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस महामारी के समय पूरे देश को प्रधानमंत्री और सरकार को नैतिक समर्थन देना चाहिए। लोगों में उपद्रव पैदा करने वाले ऐसे मैसेज शेयर नहीं किए जाने चाहिए।"
लोगों को हिंसा के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज
सागर पुलिस स्टेशन के इनचार्ज ने सोनिया के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "आज सुबह 10:30 बजे प्रवीण केआर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शुरूआती जांच के बाद FIR दर्ज की गई है। सोनिया गांधी की पहचान @INCIndia ट्विटर अकाउंट के हैंडलर के तौर पर हुई है।" मामले में लोगों को हिंसा के लिए उकसाने से संबंधित IPC की धारा 153 और 505 (1)(b) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस ने कहा- कर्नाटक सरकार को आनी चाहिए शर्म
उधर सोनिया के खिलाफ FIR पर कांग्रेस बिफर गई है। कांग्रेस ने कहा है कि ये FIR प्रतिशोध की राजनीति से प्रेरित है और इसके लिए कर्नाटक सरकार को शर्म आनी चाहिए। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पत्र लिखकर केस निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि गलत सूचना के आधार पर सोनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की है।
जनता से मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया था PM केयर्स फंड
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में जनता से मदद लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने PM केयर्स फंड का ऐलान किया था। ये फंड CAG के अंतर्गत नहीं आता है और RTI के जरिए इससे संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं की जा सकती।