महाराष्ट्र: पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये सस्ता होगा, सरकार ने घटाया टैक्स
जनता की जेब पर पड़ रहे बोझ को कम करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट की एक बैठक के बाद जानकारी दी कि सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर तीन रुपये प्रति लीटर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) कम करने का निर्णय लिया है। इससे पेट्रोल पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल तीन रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।
टैक्स में कटौती से राज्य सरकार को होगा 6,000 करोड़ रुपये का नुकसान
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस फैसले से राज्य सरकार पर 6,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती करने का ये फैसला जनता के हित के प्रति भाजपा-शिवसेना सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र और मराठी मानुष को बड़ी राहत... आम लोगों को फायदा देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की दिशा में यह पहला कदम है।'
बहुमत साबित करने के बाद शिंदे ने किया था VAT घटाने का वादा
बता दें कि इस महीने की शुरूआत में विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेट्रोल और डीजल की कीमत करने के लिए VAT घटाने का वादा किया था। अब उन्होंने अपने इस वादे को पूरा कर दिया है।
महाराष्ट्र में अब क्या हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत?
इस बदलाव से पहले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये थी, वहीं डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा था। अब पांच रुपये की कटौती के बाद शहर में पेट्रोल की कीमत 106.35 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, वहीं तीन रुपये की कटौती के बाद डीजल की कीमत 94.28 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। मुंबई में इस महीने की शुरूआत से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है।
पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से परेशान है जनता
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से जनता बेहाल है और महंगाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में इसकी अहम भूमिका रही है। लगभग चार महीने के अंतराल के बाद देश में मार्च में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ना शुरू हुई थीं और तब मात्र 16 दिनों के अंदर इनकी कीमत में 10 रुपये की वृद्धि हो गई थी। इस वृद्धि के साथ ही ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गई थी।
मई में उत्पाद शुल्क में कटौती कर केंद्र सरकार ने दी थी राहत
बढ़ती कीमतों को लेकर आलोचना के बीच केंद्र सरकार ने मई में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने का निर्णय लिया था। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये और डीजल सात रुपये प्रति लीटर कम हो गई थी। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी ईंधन पर टैक्स कम करने की अपील की थी। इस अपील पर अमल करते हुए लगभग सभी राज्यों ने टैक्स कम किया था। तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार ने भी टैक्स कम किया था।