बिहार पुलिस ने किया संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार पुलिस ने बुधवार को पटना के फुलवारी शरीफ में एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मॉड्यूल के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के साथ संबंध बताए जा रहे हैं। फुलवारी शरीफ के ASP मनीष कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से 'इंडिया विजन 2047' नामक आठ पन्नों का दस्तावेज मिला है, जिसमें 'कायर बहुसंख्यक समुदाय को गुलाम बनाने और पुराना गौरव वापस प्राप्त करने' की बात लिखी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक रिटायर पुलिसवाला
ASP कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक झारखंड पुलिस से रिटायर अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन और दूसरा प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) का पूर्व सदस्य और PFI से जुड़ा अथर परवेज शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले दो महीनों से इन लोगों के पास दूसरे राज्यों से लोग आ रहे हैं। ये लोग नाम बदल-बदलकर टिकट और होटल बुक कर रहे थे।
बम धमाकों के आरोप में जेल जा चुका है परवेज का भाई
परवेज पर लाखों रुपये का फंड जुटाने, स्थानीय लोगों को मार्शल आर्ट्स के नाम पर तलवार और चाकू सीखाने और लोगों को धार्मिक हिंसा से भड़काने का आरोप लगा है। ASP कुमार ने बताया कि आरोपी ने 6-7 जुलाई को मार्शल आर्ट के नाम पर लोगों को तलवार और चाकू चलाना सिखाया था। इसके गवाह और CCTV फुटेज भी है। पुलिस के अनुसार, परवेज का छोटा भाई 2001-02 बम धमाकों के मामले में जेल में बंद रहा था।
दस्तावेज में लिखी हैं आपत्तिजनक बातें- पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से मिला दस्तावेज बहुत आपत्तिजनक है और इसमें 'भारत में इस्लाम के राज' की बातें लिखी हुई हैं। कुमार ने दावा किया कि एक दस्तावेज में लिखा है, 'PFI को भरोसा है कि अगर 10 प्रतिशत मुस्लिम आबादी भी पीछे आ जाती है तो PFI कायर बहुसंख्यक समुदाय को गुलाम बनाकर गौरव वापस ले आएगा। इसमें मित्र इस्लामिक देशों से मदद मांगने की बात भी कही गई है।'
PFI को कट्टरपंथी संगठन बता चुका है केरल हाई कोर्ट
PFI पर पिछले काफी समय से देश की सुरक्षा एजेंसियों की नजरें टिकी हुई हैं। रामनवमी के मौके पर देश के कई हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के पीछे भी PFI का हाथ होने की बात सामने आई थी। इसी साल मई में केरल हाई कोर्ट ने कहा था कि PFI और इसकी राजनीतिक शाखा SDPI कट्टरपंथी संगठन है और हिंसा के कई गंभीर मामलों में इनका नाम सामने आया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
PFI एक चरमपंथी इस्लामिक संगठन है और यह खुद को पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला संगठन बताता है। यह संगठन पहली बार 22 नवंबर, 2006 को केरल में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के मुख्य संगठन के रूप में अस्तित्व में आया था। उस दौरान संगठन ने दिल्ली के रामलीला मैदान में नेशनल पॉलिटिकल कांफ्रेंस आयोजित कर सुर्खियां भी बटोरी थीं। यह देश के कई हिस्सों में अपने पैर जमा चुका है।