
उत्तर प्रदेश के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, कहा- 95 प्रतिशत लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं
क्या है खबर?
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बेलगाम हो रही है। कई राज्यों में पेट्रोल 110 रुपये से ऊपर पहुंच गया है और इसका आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है।
इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उप्रेंद्र तिवारी ने लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अजीबोगरीब बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि देश में 95 प्रतिशत लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है और सिर्फ मुट्ठीभर लोग ही चौपहिया वाहनों का उपयोग करते हैं।
इजाफा
देश में गुरुवार को फिर से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि तेल कंपनियों ने गुरुवार को फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की है।
इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपये और डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 112.44 और डीजल 103.26 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 103.61 रुपये और डीजल 99.59 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 107.11 और डीजल 98.38 तथा बेंगलुरु में पेट्रोल 110.25 और डीजल 101.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
बयान
2014 के बाद प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई- तिवारी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जालौन में मीडिया से बात करते हुए राज्य के मंत्री तिवारी ने कहा, "विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसे लेकर वह सरकार पर निशाना साध सके। आप वर्ष 2014 के पहले और अब के आंकड़ों देखें तो पता चलेगा कि मोदीजी और योगीजी की सरकार बनने के बाद प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो गई है।"
उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली इजाफा हुआ है।"
दावा
"मुट्ठीभर लोग ही करते हैं चौपहिया वाहनों का उपयोग"
मंत्री तिवारी ने कहा, "जहां तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात है तो महज मुट्ठीभर लोग ही चौपहिया वाहनों का उपयोग करते हैं और उन्हें ही पेट्रोल की जरूरत होती है। देश के 95 प्रतिशत लोगों को तो पेट्रोल की जरूरत ही नहीं है।"
उन्होंने कहा, "लखनऊ में लोग पेट्रोल के लिए 103.18 रुपये चुका रहे हैं, लेकिन मुंबई में इसके दाम 112.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 103.26 रुपये प्रति लीटर है। जो सबसे अधिक है।"
वैक्सीन
केंद्र सरकार ने 100 करोड़ से अधिक फ्री वैक्सीन लगवाई- तिवारी
मंत्री तिवारी ने कहा, "सरकार (केंद्र) ने 100 करोड़ से अधिक फ्री कोरोना वक्सीन लगवाई है। लोगों को कोरोना का फ्री इलाज उपलब्ध कराया है। दवाएं घर-घर वितरित की जा रही हैं।"
उन्होंने कहा, "इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए और अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश और देश में ईंधन की कीमतों में केवल मामूली वृद्धि देखी गई है। प्रति व्यक्ति आय से तुलना करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें बहुत कम हैं।"
पुनरावृत्ति
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर पहले भी वैक्सीन की जिक्र कर चुके हैं भाजपा नेता
बता दें कि इससे पहले भी मंत्रियों और भाजपा के नेताओं ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल पूछे जाने पर फ्री कोरोना वैक्सीन का जिक्र किया था।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि फ्री वैक्सीन के लिए पैसा, उसी टैक्स से ही आता है जो सरकार एकत्र करती है। ईंधन की कीमतें अधिक नहीं हैं, लेकिन इसमें लगाया गया टैक्स भी शामिल है।"