पुरी: कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं जगन्नाथ मंदिर के लगभग 400 पुजारी और कर्मचारी
ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में अभी तक लगभग 400 पुजारी और अन्य कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी है। यह जानकारी ऐसे समय सामने आई है, जब मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की मांग जोर पकड़ रही है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते पिछले कुछ महीनों से देश के लगभग सभी बड़े धार्मिक स्थलों के खुलने पर कई तरह की पाबंदियां जारी हैं।
संक्रमितों में से नौ लोगों की मौत
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के प्रशासक (विकास) अजय कुमार जैना ने बताया कि लगभग 400 संक्रमितों में नौ लोगों की मौत हो गई है और 16 का भुवनेश्वर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संक्रमित पाए गए अधिकतर पुजारी होम आइसोलेशन में हैं इसलिए पूजा करने में भी पुजारियों की कमी पड़ रही है। पुजारियों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिलहाल श्रद्धालुओं के मंदिर नहीं खोला जाना चाहिए।
नवंबर के बाद मंदिर खोलने की मांग कर रहे पुजारी
जैना ने बताया कि अधिकतर पुजारी चाहते हैं कि नवंबर के आखिर से पहले मंदिर न खोला जाए। उन्हेें अपने परिवार के लोगों की चिंता सता रही है। हालांकि, उनका कहना है कि मंदिर की पूजा किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हो रही है।
सरकार की तरफ से हाई कोर्ट को दी गई जानकारी
ये सब जानकारियां राज्य सरकार की तरफ से ओडिशा हाई कोर्ट को दी गई है। सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के खतरे के बीच वो श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोलने की अनिच्छुक है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों के 822 सैंपल में से 379 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में संक्रमण फैलने का डर अभी भी बना हुआ है।
संक्रमितों की ज्यादा संख्या के कारण पूजा पर पड़ सकता है असर
सरकार के हलफनामे में यह भी कहा गया है विकट परिस्थितियों के बावजूद मंदिर में पूजा का काम बिना रुके चल रहा है, लेकिन अगर संक्रमितों की संख्या बढ़ती है तो इस पर असर पड़ सकता है।
मंदिर खोलने के लिए पुजारियों के साथ चर्चा कर फैसला लेगा प्रबंधन
इंडिया टुडे के मुताबिक, प्रबंधन ने मंदिर दोबारा खोलने के लिए स्वस्थ पुजारियों के साथ बात करने का फैसला किया है। प्रबंधन इस बात के पूरे इंतजाम कर रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, सैनिटाइजर की व्यवस्था आदि का सख्ती से पालन किया जा सके। इसके अलावा अगर कोई संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन के नियम तोड़कर मंदिर आता है तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जाएगी।
ओडिशा में कितने लोग संक्रमित?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओडिशा में अभी तक 2.12 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 34,211 सक्रिय मामले हैं, 1,77,585 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं और 813 मरीजों की मौत हुई है।
देश में 61 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
वहीं अगर पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो ये 61 लाख से अधिक हो गए हैं। बीते दिन देशभर में कोरोना के 70,589 नए मरीज मिले और 776 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये 26 अगस्त के बाद आए सबसे कम मामले हैं। टेस्टों में कमी के कारण ये गिरावट आई है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 61,45,291 हो गई है, जिनमें से 96,318 की मौत हुई है।