बलांगीर-बिछुपाली रेल लाइन; 115 करोड़ खर्च कर 20 रुपये प्रतिदिन कमा रहा रेलवे
क्या है खबर?
रेलवे की ओर से ओडिशा के लोगों को रेल सुविधा देने के लिए 115 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई बलांगीर-बिछुपाली रेल लाइन अब रेलवे प्रशासन के लिए 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' कहावत की तरह साबित हो रही है।
रेलवे इस पर गत एक वर्ष से ट्रेनों का संचालन कर रहा है, लेकिन इस पर उसे प्रतिदिन महज 20 रुपये की आय हो रही है। सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) में इसका खुलासा हुआ है।
खस्ताहाल
प्रतिदिन यात्रा कर रहे मात्र दो यात्री
RTI कार्यकर्ता हेमंत कुमार पांडा की ओर को विभाग की ओर से दी गई सूचना में सामने आया है कि इस मार्ग पर गए एक वर्ष से दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
गत एक वर्ष में इन दोनों ट्रेनों में प्रतिदिन औसतन दो यात्रियों ने यात्रा की है और इस यात्रा से रेलवे को प्रतिदिन मात्र 20 रुपये की आमदनी हुई है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी सकते में हैं।
संचालन
सुबह व रात को चलती हैं ट्रेन
सूचना का अधिकार अधिनियम में मिली जानकारी के अनुसार बलांगीर-बिछुपाली के बीच प्रतिदिन मात्र तीन डिब्बों की दो ट्रेनों का संचालन किया जाता है।
एक ट्रेन सुबह 06:30 बजे चलती है तथा दूसरी ट्रेन का संचालन रात 01:30 बजे से किया जाता है। दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी मात्र 15 किलोमीटर है और दोनों गांवों की आबादी भी कुल 15 लोगों की है। ऐसे में इन दोनों गांवों के बीच टे्रनों का संचालन करना समझ से परे है।
बचाव
रेलवे के निर्णय का बचाव कर रहे अधिकारी
RTI के तहत यह चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आने के बाद अब रेलवे अधिकारी अपने निर्णय के बचाव में उतर आए हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने बताया कि इस लाइन पर अभी से ही कमाई का आंकलन करना बहुत जल्दबाजी होगी। संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण के बाद राजस्व बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा इस लाइन के सोनपुर तक बढ़ने के बाद बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ होगा।
बढ़ेगी संख्या
वर्ष के अंत तक यात्रीभार बढ़ने की उम्मीद जताई
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मिश्रा ने बताया कि फिलहाल इस लाइन पर एक ही स्टेशन को चालू किया गया है। ऐसे में यात्रीभार कम है।
यह लाइन 289 किलोमीटर लंबी बलांगीर-खुर्दा लाइन का हिस्सा है और अन्य स्टेशनों के चालू होने से साल के अंत तक इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या में अपेक्षित इजाफा हो जाएगा। पूरी लाइन पर संचालन शुरू होने के बाद बिछुपाली बड़ा ही बदलावकारी स्टेशन साबित होगा।
उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था उद्घाटन
आपको बता दें कि इस रेल लाइन का उद्घाटन 15 जनवरी, 2019 को स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया था।
उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 1,550 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का भी शुभारम्भ किया था। उनमें 1,085 करोड़ रुपये की लागत की 813 किलोमीटर की झारसुगुड़ा-विजयनगरम और सम्भलपुर-अंगुल लाइनों का विद्युतीकरण सहित कई लाइनों के दोहरीकरण कार्य का उद्घाटन किया था।