नवंबर से शुरू होंगे कॉलेजों के नए सत्र, नहीं होंगी सर्दी-गर्मी की छुट्टियां- UGC
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फर्स्ट-ईयर छात्रों के लिए एक बार फिर कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किया है। नए कैलेंडर के तहत फर्स्ट-ईयर छात्रों के लिए एकेडमिक सेशन सितंबर की जगह नवंबर में शुरू होगा। इस देरी का असर अगले साल के सेशन पर भी पड़ेगा। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
कॉलेज नहीं खुले तो ऑनलाइन शुरू होंगी क्लासेस
अगर गृह मंत्रालय अगले महीने के अंत तक कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं करता है तो कॉलेज के नए छात्र नवंबर से ऑनलाइन अपनी पढ़ाई शुरू कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले लगभग छह महीनों से देश में कॉलेज और यूनिवर्सिटीज बंद हैं। कुछ राज्यों में केवल अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा देने के लिए कॉलेजों में बुलाया गया था।
पहले सितंबर से थी कॉलेज खोलने की योजना
इससे पहले अप्रैल में UGC ने एक वैकल्पिक कैलेंडर जारी किया था। इसमें परीक्षाओं से जुड़ी गाइडलाइंस, पढ़ाई के तरीके और कॉलेजों को दोबारा खोलने का शेड्यूल शामिल था। उस समय सितंबर से कॉलेज दोबारा खोलने की योजना था, लेकिन कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती रफ्तार और गंभीर होती स्थिति के कारण नए सत्र को एक बार फिर नवंबर तक आगे खिसका दिया गया है। सोमवार को नए कैलेंडर की जानकारी सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को भेज दी गई है।
अगले साल अगस्त के अंत तक चलेगा सेशन
द प्रिंट के अनुसार, नए कैलेंडर में कहा गया है कि फर्स्ट ईयर के छात्रों की दाखिला प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक समाप्त हो जानी चाहिए और पहले सेमेस्टर की क्लासेस 1 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। वहीं यह सेशन अगले साल 30 अगस्त तक चलेगा।
सप्ताह में छह दिन क्लासेस, बिना सर्दी-गर्मी की छुट्टियों के चलेगा सेशन
कोरोना के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए UGC ने अगले दो सत्रों तक सभी कॉलेजों को सप्ताह में छह दिन बिना किसी सर्दी और गर्मी की छुट्टियों के क्लासेस लगाने को कहा है। UGC का कहना है कि इससे छात्र अपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों को समय पर पूरा कर पाएंगे। यूनिवर्सिटीज के लिए भी UGC ने ऐसी ही गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें सप्ताह में छह दिनों तक क्लासेस लगाने को कहा गया है।
दाखिला वापस लेने वाले छात्रों को पूरा रिफंड देने का आदेश
क्लासेस और सत्र की अवधि के अलावा UGC ने कॉलेजों को ऐसे छात्रों की पूरी फीस रिफंड करने के आदेश दिए हैं, जो किन्हीं कारणों से 30 नवंबर से पहले अपना दाखिला वापस लेते हैं। गाइडलाइंस में लिखा गया है कि लॉकडाउन के कारण अभिभावकों को आई परेशानियों को देखते हुए 30 नवंबर से पहले दाखिला वापस लेने वाले छात्रों की पूरी फीस वापस की जानी चाहिए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
देश में कोरोना संक्रमण के क्या हालात?
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 55 लाख से अधिक हो गई है। बीते दिन देश में कोरोना वायरस के 75,083 नए मामले सामने आए और 1,053 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 55,62,663 हो गई है, वहीं 88,935 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,75,861 हो गई है।