दिल्ली: कोरोना संक्रमित मनीष सिसोदिया को बुखार की शिकायत, अस्पताल में भर्ती
पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित पाए गए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है। उन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि 14 सितंबर को सिसोदिया में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उस समय तक उनमें महामारी के कोई लक्षण नहीं थे, जिस वजह से वो होम आइसोलेशन में थे। आज बुखार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिसोदिया की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजीटिव
खबरों के अनुसार, सिसोदिया की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सिसोदिया केजरीवाल कैबिनेट के दूसरे मंत्री है, जो कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं और जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। उनसे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनकी तबीतय बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती करना पड़ा था।
विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हुए थे सिसोदिया
केजरीवाल सरकार ने 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया था, जिसमें मनीष सिसोदिया शामिल नहीं हुए थे। सत्र से पहले उनकी तबीयत खराब थी। इसके चलते उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। बाद में उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उनके अलावा गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेष रवि समेत सरकार के तीन विधायक भी संक्रमण के चलते इस सत्र में शामिल नहीं हो सके थे।
दिल्ली में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले
राजधानी दिल्ली में एक बार नियंत्रण में आने के बाद कोरोना संक्रमण फिर से रफ्तार पकड़ चुका है। पिछले कुछ दिनों से यहां रोजाना बड़ी संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। बीते दिन यहां 3,816 नए मामले सामने आए और 37 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,53,075 हो गई है, जिसमें से 5,051 की मौत हुई है। वहीं सक्रिय मामले 31,623 है।
देश में संक्रमण का क्या हाल?
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 56 लाख से अधिक हो गई है। बीते दिन 83,347 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और 1,085 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 5,646,010 हो गई है, वहीं 90,020 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,68,377 हो गई है।