
BSF ने साल 2023 में 100 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए
क्या है खबर?
पाकिस्तान से लगती पंजाब की सीमा पर ड्रग तस्करों ने 2023 में भारतीय क्षेत्र के अंदर ड्रग्स, नाशीले प्रदार्थों और हथियारों को धकेलने के प्रयासों को बढ़ाया है।
हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इसे नाकाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी का नतीजा है कि इस साल BSF ने 100 से अधिक ड्रोनों को या तो मार गिराया है या बरामद किया है।
इस साल हेरोइन भी बड़े स्तर पर जब्त की गई है।
सीमा सुरक्षा बल (BSF)
सुरक्षा बल ने बताया अब 100 से अधिक ड्रोन मार गिराए गए
BSF ने एक्स पर लिखा, '2023 में अब तक BSF पंजाब ने राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा भारतीय क्षेत्र में नशीले पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 100 पाकिस्तानी ड्रोनों को सफलतापूर्वक मार गिराया है या बरामद किया है।'
BSF ने पोस्ट में कहा, 'ड्रोन, नशीले पदार्थ और हथियार बरामद करने के अलावा, BSF ने उन तस्करों को भी सफलतापूर्वक पकड़ा है जो ड्रोन के माध्यम से तस्करी की सुविधा दे रहे थे।'
जानकारी
BSF ने लागू की 3 स्तरीय रणनीति
इसके अलावा पोस्ट में कहा गया, 'BSF ने 3 स्तरीय रणनीति लागू की है। इसमें नशीली दवाओं की आपूर्ति में कटौती करने, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देने और युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही दिशा देना शामिल है।'
आंकड़ा
इस साल दोगुना ड्रोन हुए बरामद
इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में कुल 21 ड्रोन बरामद किए गए थे। साल 2023 में अब तक 102 ड्रोन बरामद किए जा चुके हैं।
इस वर्ष 2 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक 50 ड्रोन बरामद किए गए थे। इन 2 महीनों में 50 ड्रोनों में से 42 ड्रोन तरनतारन, भिखीविंड और अमृतसर के अटारी के साथ लगते गांवों में बरामद किए गए थे।
तस्करी
सोमवार को ड्रोन के जरिए तस्करी को किया विफल
इस बीच BSF ने सोमवार को बताया कि उसने अमृतसर में ड्रोन के जरिए तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। हालांकि, ड्रोन से बड़ी मात्रा में हेरोइन एक गांव में गिरी जिसे कब्जे में ले लिया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने के बाद BSF ने तलाशी अभियान चलाया था। इसी तलाशी अभियान में BSF ने अमृतसर के रानियां गांव से चिपकने वाली टेप में लिपटी 434 ग्राम हेरोइन जब्त की।
सूचना
किसानों से मिलती है ड्रोन के जरिए घुसपैठ की सूचना
रिपोर्ट के अनुसार, BSF ने बताया कि ड्रोन के जरिए घुसपैठ करने और ड्रग तस्करी की कोशिश करने वालों की सूचना अधिकतर किसानों से मिलती है। इस सूचना के बाद ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे ड्रोनों को घुसपैठ करने से रोका जाता है।
BSF इस तरह से ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए सीमा पार पुलिस के साथ मिलकर काम करती है।
आदेश
पंजाब सरकार ने निगरानी के लिए CCTV लगाने के दिए थे आदेश
विऑन की रिपोर्ट के अनुसार, इसी वर्ष मई में विशेष पुलिस महानिदेशक (DGP) ने बताया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीमा पार तस्करों और ड्रोन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए सीमावर्ती गांवों में रणनीतिक स्थानों पर CCTV कैमरे लगाने के लिए 20 करोड़ रुपये को मंजूरी दी थी।
DGP ने हथियारों या नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए ड्रोन की जानकारी देने के लिए 1 लाख रुपये के नकद इनाम की भी घोषणा की थी।