पंजाब: नशे की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- ऐसे तो युवा खत्म हो जाएंगे
पंजाब में बढ़ते नशे की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि राज्य में नकली शराब और नशीले पदार्थ को रोका जाना चाहिए, ऐसे तो युवा खत्म हो जाएंगे। न्यायमूर्ति एनआर शाह और सीटी रविकुमार की पीठ ने मामले में सरकार से नकली शराब को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी मांगते हुए हलफनामा दाखिल करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से स्थानीय पुलिस को जवाबदेह बनाया जाएगा।
कोर्ट ने कहा- कोई चाहे तो देश खत्म कर देगा
सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि गरीब लोग मर रहे हैं। अगर कोई चाहे तो ड्रग्स और शराब से पहले युवाओं को और फिर देश को खत्म कर देगा। अगर राज्य की सीमा सुरक्षित नहीं है तो कैसे चलेगा। बता दें, पीठ राज्य में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री से हुई मौतों के मामले में सुनवाई कर रही है। मामले में दो साल में यहां 34,000 से ज्यादा FIR दर्ज हुई। अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।