पाकिस्तान: मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 2 फिलिस्तीनी छात्रों को 7 लोगों ने मारा चाकू, घायल
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे फिलिस्तीन के 2 छात्रों पर 7 लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों छात्र घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात को रविवार को लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला शहर में अंजाम दिया गया। घटना के वक्त दोनों छात्र अपने अपार्टमेंट से बाहर आ रहे थे। घायल छात्रों के नाम अब्दुल करीम और खल्दुन है। दोनों अलशेख मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं।
हमले की क्या है वजह?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरांवाला शहर में स्थानीय लोग दबंगई करते हैं और मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं। दोनों छात्रों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी का विरोध किया था, जिसका बदला लेने के लिए स्थानीय लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमला करने वालों में 7 लोग शामिल थे। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।
इजरायल और हमास युद्ध के कारण हमले की संभावना से इंकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनको पकड़ने के लिए तलाश जारी है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने इजरायल-हमास युद्ध के कारण फिलिस्तीनी छात्रों पर हुए हमले की संभावना से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि हमले का कारण आपसी झगड़ा है। बात दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में पाकिस्तान फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा है।