नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पहुंचेंगे पाकिस्तान, 4 साल बाद होगी वतन वापसी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल बाद अपने मुल्क लौटने जा रहे हैं। 21 अक्टूबर को वे एक चार्टर्ड विमान से दुबई से पाकिस्तान की उड़ान भरेंगे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने इस बात की जानकारी दी है। पाकिस्तान आने से पहले नवाज आज लंदन से सऊदी अरब जाएंगे, जहां वे उमराह (मक्का की तीर्थयात्रा) करेंगे। जनवरी में होने वाले आम चुनाव में नवाज PML-N का नेतृत्व कर सकते हैं।
लौटते ही जनसभा को संबोधित करेंगे नवाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब में नवाज के साथ उनके कुछ सहयोगी भी होंगे। इनमें नवाज के करीबी सहयोगी मियां नासिर जांजुआ, वकार अहमद, करीम यूसुफ और कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। सऊदी अरब के बाद नवाज दुबई जाएंगे और वहां से इस्लामाबाद। इसके बाद वे लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में जनसभा को संबोधित करेंगे। PML-N का कहना है कि पाकिस्तान लौटने पर नवाज की गिरफ्तारी नहीं होगी।
भव्य स्वागत की तैयारी में जुटी पार्टी
नवाज का पाकिस्तान में भव्य स्वागत किए जाने की तैयारी हो रही है। नवाज की वापसी से पहले लाहौर में होने वाली कुछ रैलियों को पार्टी ने रद्द कर दिया है। कहा जा रहा है कि ये निर्णय नवाज के कहने पर ही लिया गया है। नवाज ने पार्टी के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को निर्देश दिया है कि वे कार्यकर्ताओं को थकने न दें। इसके अलावा PML-N में चल रही गुटबाजी को भी काबू करने के निर्देश दिए गए हैं।
4 साल से स्व-निर्वासन में हैं नवाज
2018 में नवाज को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाया गया था और 7 साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में वे जेल में बंद थे, लेकिन 2019 में तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी थी। 16 नवंबर, 2019 को लाहौर हाई कोर्ट ने उन्हें इलाज के लिए लंदन जाने की इजाजत दी थी। इसके बाद से नवाज लंदन में ही स्व-निर्वासन में रह रहे हैं।
शाहबाज बोले- देश में रुका विकास फिर शुरू होगा
नवाज की वापसी पर शहबाज ने कहा था, "नवाज के आने के बाद पाकिस्तान में विकास वहीं से शुरू होगा, जहां 2017 में उन्होंने छोड़ा था। तब झूठे केस के आधार पर उन्हें सत्ता से हटा दिया गया था। तब सिर्फ नवाज के हाथ से सत्ता नहीं छिनी थी, बल्कि देश में विकास और तरक्की को भी रोक दिया गया था।" बता दें कि शहबाज भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और नवाज के भाई हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
25 दिसंबर, 1949 को जन्मे नवाज पाकिस्तान के कारोबारी और अमीर घराने से तालुल्क रखते हैं। हालांकि, कारोबार में घाटा होने के बाद नवाज ने राजनीति में कदम रखा और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे। वे 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी रहें हैं और इस पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले शख्स हैं। नवाज को पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में गिना जाता है। उनकी संपत्ति करीब 14 हजार करोड़ रुपये हैं।