पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी राशिद लतीफ की गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी राशिद लतीफ की हत्या कर दी गई है। सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने राशिद को गोली मारी है। राशिद को 2016 में हुए पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राशिद के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया था। बता दें कि हाल ही में भारत के कई वाटेंड आतंकवादियों की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने हत्या की है।
मस्जिद के अंदर की गई राशिद की हत्या
रिपोर्ट के मुताबिक, सियालकोट के बाहरी इलाके में एक मस्जिद के अंदर राशिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावर गाड़ी पर सवार होकर आए और राशिद को गोली मारने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने इलाके के घेराबंदी की है और हमलावरों की तलाश में जुटी है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर घटना की पुष्टि नहीं हुई है। राशिद को मौलाना मसूद अजहर का करीबी माना जाता है।
कौन था राशिद?
राशिद पाकिस्तान के गुजरांवाला प्रांत का रहने वाला था। वो जैश-ए-मोहम्मद के के सियालकोट सेक्टर का कमांडर था। 1996 में नशीले पदार्थों और आतंकवाद से जुड़े एक मामले में राशिद को जम्मू से गिरफ्तार किया गया था। 16 साल जेल में रहने के बाद 2010 में राशिद को पाकिस्तान निर्वासित कर दिया गया था। कंधार विमान अपहरण के बाद यात्रियों को छोड़ने के बदले आतंकवादियों ने राशिद को रिहा करने की मांग की थी।
पठानकोट हमले में शहीद हुए थे 7 जवान
2 जनवरी, 2016 की सुबह करीब साढ़े 3 बजे पठानकोट स्थित एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। तब जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी हथियारों के साथ एयरबेस स्टेशन में दाखिल हुए थे और जवानों पर हमला कर दिया था। इसमें एयरबेस के अंदर 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे, जबकि करीब 35 अन्य लोग घायल हो गए थे। 5 जनवरी तक चली मुठभेड़ में हमला करने आए सभी आतंकी मारे गए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में पाकिस्तान में भारत के कई वांटेड आतंकियों की अज्ञात हमलावरों ने हत्या की है। 20 फरवरी को बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम को रावलपिंडी में अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी थी। 1 अक्टूबर को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) प्रमुख आतंकी हाफिज सईद के करीबी कैसर फारूख की कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सूची में एजाज अहमद अहंगर, सैयद खालिद रजा, मोहम्मद रियाज और सैयद नूर के भी नाम शामिल हैं।