Page Loader
मुंबई के गोदाम से 120 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, पूर्व पायलट गिरफ्तार
मुंबई के गोदाम से लगभग 60 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है

मुंबई के गोदाम से 120 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, पूर्व पायलट गिरफ्तार

Oct 07, 2022
02:58 pm

क्या है खबर?

देश में बड़ी मात्रा में ड्रग्स का मिलना जारी है। अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के एक गोदाम से लगभग 60 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग जब्त की है। इसकी कीमत लगभग 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एजेंसी ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एयर इंडिया का एक पूर्व पायलट भी शामिल है। NCB ने दोनों आरोपियों का संबंध एक बड़े नेटवर्क से बताया है।

छापा

नौसेना के खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद मारा गया छापा

NCB के अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के जामनगर से नौसेना के खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद मुंबई में ये छापा मारा गया। गिरफ्तार आरोपियों में एयर इंडिया का पूर्व पायलट सोहेल गफ्फार भी शामिल है। उसने 2016 से 2018 के बीच एयर इंडिया में काम किया था और कुछ साल पहले स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नौकरी छोड़ दी थी। उसे अमेरिका में पायलट की ट्रेनिंग ली थी।

बड़ा नेटवर्क

225 किलोग्राम मेफेड्रोन बेच चुके नेटवर्क से है छापे का संबंध

NCB के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में जब्त की गई इस मेफेड्रोन का संबंध ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क से है जिसका इसी हफ्ते की शुरूआत में जामनगर में भंडाफोड़ किया गया था। यह नेटवर्क बाजार में लगभग 225 किलोग्राम मेफेड्रोन बेच चुका है जिसमें से 60 किलोग्राम मुंबई से जब्त की गई। मुंबई में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों समेत मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें रैकेट का सरगना भी शामिल है।

परिचय

क्या होती है मेफेड्रोन?

मेफेड्रोन एक बेहद चर्चित ड्रग है और इसे आम भाषा में 'म्याऊं-म्याऊं', MD, व्हाइट मैजिक और बबल जैसे नामों से जाना जाता है। वास्तव में यह कोई ड्रग न होकर एक सिंथेटिक खाद होता है। भारत में पार्टियों में इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है क्योंकि इसमें कोकीन और हेरोइन से भी ज्यादा नशा होता है और यह सस्ती भी मिलती है। इसे इंजेक्शन या सूंघकर लिया जाता है। नाइजीरिया और अफगानिस्तान में इसका सबसे अधिक उत्पादन होता है।

ड्रग्स तस्करी

न्यूजबाइट्स प्लस

हालिया समय में देश में ड्रग्स की तस्करी बढ़ी है और गुजरात में हजारों करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की जा चुकी है। इस साल अप्रैल में ही तीन अलग-अलग अभियानों में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई थी। इसमें से 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन अकेले कच्छ के कांडला बंदरगाह से जब्त की गई थी। इससे पहले सितंबर, 2021 में मुंद्रा बंदरगाह से लगभग 21,000 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई थी।