Page Loader
कोराना वायरस: राजस्थान में तैयार किए जाएंगे एक लाख आइसोलेशन बेड, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

कोराना वायरस: राजस्थान में तैयार किए जाएंगे एक लाख आइसोलेशन बेड, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

Mar 23, 2020
01:25 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप के कारण पूरी दुनिया में इसी दहशत बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि तमाम देशों की सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में देश के कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए एक लाख आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का निर्णय किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलतो ने सभी जिला कलक्टरों को आदेश जारी किए हैं।

जानकारी

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 28

बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में अब तक 28 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद सरकार ने आइसोलेशन बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्णय किया है।

बैठक

मुख्यमंत्री ने सेना और अर्धसैनिक बलों से मांगा समर्थन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम को सेना, वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों के प्रमुखों के साथ बैठक कर संकट की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने जिला कलक्टरों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कॉलेज, छात्रावास, अस्पताल और होटलों को चिहि्नत करने के लिए कहा है। इसके बाद वहां आइसोलेशन बेड बनाने की संभावना तलाशी जाएगी।

जानकारी

प्रत्येक जिले में तैयार किए जाएंगे आइसोलेशन बेड

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जान बचाने से बड़ा कुछ नहीं है। ऐसे में राज्य के सभी जिलों में आइसोलेशन बेड तैयार किए जाएंगे। उन्होंने जयपुर कलक्टर को जिलेभर में करीब 10,000 आइसोलेशन बेड तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त भुगतान

चिकित्साकर्मियों को अतिरिक्त भुगतान करेगी सरकार

कोरोना वायरस की महामारी के बीच अपनी जान पर खेलकर लोगों के उपचार में जुटे चिकित्साकर्मियों को सरकार की ओर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान सरकार ने 25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड तैयार किया है। इस फंड में से 30 लाख रुपये राजधानी जयपुर को और सभी संभागीय मुख्यालयों को 20-20 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा सभी जिलों के लिए 10-10 लाख रुपये दिए गए हैं।

मदद

सरकार ने प्रदेश की जनता से मांगी आर्थिक मदद

कोरोना वायरस से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने प्रदेश की जनता से भी सहयोग की अपील की है। इसके लिए सरकार की ओर से 'राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष COVID-19 शमन निधि खाता' चालू किया है। यह खाता जयपुर सचिवालय की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में खोला गया है। इसकी खाता संख्या 39233225397 हैऔर IFSC कोड SBIN0031031 है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के दानदाताओं और लोगों से अधिक से अधिक दान करने की अपील की है।

अपील

प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की यह अपील

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश में पर्यटन, होटल व्यवसाय, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों सहित अन्य कमजोर वर्ग के लोगों के लिए राशन आदि मुहैया कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि महामारी से प्रदेश में 23 लाख निर्माण श्रमिक, पांच लाख कारखाना श्रमिक और एक लाख से अधिक सफाईकर्मी और ठेला संचालक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को इनके लिए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

जानकारी

मनरेगा श्रमिकों के लिए की बेरोजगारी भत्ता देने की मांग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहे मनरेगा श्रमिकों के लिए बेरोजगारी भत्ता पैकेज था 29 लाख जरुरतमंद परिवारों के लिए आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग की है।

कार्रवाई

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई

मुख्यमंत्री गहलोत ने पुलिस को कोरोना को लेकर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लागू धारा-144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अफवाहों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक आदेशों का उल्लंघन करने पर 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वर्तमान स्थिति

दुनिया और भारत में ये है कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति

कोरोना ने सभी देशों को चपेट में ले लिया है। दुनियाभर में इससे 14,704 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह लगभग 3.39 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 425 पहुंच गई है। इनमें 29 नए मरीज सोमार को मिले हैं। इसके अलावा अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में अब तक दो विदेशियों सहित 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।