महाराष्ट्र के बदलापुर मुठभेड़ पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने उठाए सवाल, कहा- गड़बड़ी दिख रही है
महाराष्ट्र में ठाणे के बदलापुर में नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सवाल उठाए हैं। मुठभेड़ के खिलाफ आरोपी शिंदे के पिता ने हाई कोर्ट ने याचिका दायर की है। परिवार का कहना है कि उनके बेटे को जानबूझकर मारा गया, जिसे मुठभेड़ बताया जा रहा है। याचिका पर सुनवाई करते समय कोर्ट ने कहा कि उन्हें गड़बड़ी दिख रही है, इसे मुठभेड़ नहीं कह सकते।
कोर्ट ने क्या उठाए सवाल?
कोर्ट को बताया गया कि जिस समय मुठभेड़ हुई, उस समय अधिकारी वर्दी में नहीं था और पिस्तौल बाई तरफ रखी थी, जो लॉक थी और जब शिंदे ने पिस्तौल खींची तो वह अनलॉक हो गई। इस पर कोर्ट ने कहा कि यकीन करना मुश्किल हो रहा है, पिस्तौल चलाने के लिए ताकत चाहिए कोई आम आदमी पिस्तौल से गोली नहीं चला सकता। कोर्ट ने कहा कि उसमें प्रथम दृष्टया गड़बड़ी दिख रही है, इसे मुठभेड़ नहीं कह सकते।
कोर्ट ने कहा कि 4 पुलिस वाले एक आरोपी को संभाल नहीं पाए
कोर्ट ने आरोपी के सिर में गोली मारने पर भी सवाल उठाए। उसने कहा कि पुलिस प्रशिक्षित है, उन्हें पता होता है कि गोली कहां चलानी है, आरोपी के सिर पर गोली क्यों मारी गई। कोर्ट ने कहा कि पुलिस को हाथ या पैर में गोली चलानी चाहिए थी, उसके पीछे और बगल में 2-2 पुलिसकर्मी थे, लेकिन वे उसे काबू नहीं कर सके। कोर्ट ने मामले की रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग को भेजने का निर्देश दिया है।
जांच के निर्देश दिए
कोर्ट ने मामले पर संदेह जताते हुए फॉरेंसिक रिपोर्ट मंगवाई है ताकि पता लगाया जा सके कि गोली कितनी दूर से चलाई गई और वह कहां लगी है। इसके अलावा बैलिस्टिक फॉरेंसिक विशेषज्ञ से हथियार की जांच कराने को कहा गया है। कोर्ट ने उम्मीद जताई कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी क्योंकि इसमें पुलिस अधिकारी शामिल हैं और कुछ भी अप्रिय सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के पिता ने निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की है।
क्या है बदलापुर मुठभेड़ का मामला?
बदलापुर के आदर्श स्कूल में 12-13 अगस्त को 23 वर्षीय सफाईकर्मी अक्षय शिंदे ने 3-4 साल की 2 बच्चियों का यौन शोषण किया, जिसकी जांच में पुष्टि हुई। मामले में काफी विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 16 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया। इस बीच सोमवार को पुलिस शिंदे को तलोजा जेल से बदलापुर पूछताछ के लिए ले जा रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पिस्तौल छीनकर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में शिंदे मारा गया।