
दिल्ली में बिजली और पानी की तरह ट्रैफिक चालान में भी मिलेगी राहत, क्या है योजना?
क्या है खबर?
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बिजली और पानी की तरह ट्रैफिक चालान में भी लोगों को राहत देने जा रही है, जिससे लोगों की जेब कम कटेगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने चालान में छूट देने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया है।
अगर उपराज्यपाल प्रस्ताव को मंजूरी देते हैं तो वाहनों के चालान में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
राहत
कैसे मिलेगी चालान में छूट
गहलोत ने मीडिया को बताया कि दिल्ली सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम की कुछ धाराओं के तहत ट्रैफिक अपराधों को लिए तय चालान राशि में 50 प्रतिशत जुर्माना कंपाउंडिंग करने का फैसला लिया है।
उन्होंने बताया कि अगर उपराज्यपाल इसे मंजूरी देते हैं तो अधिसूचना जारी होने के 90 दिन के अंदर मौजूदा चालानों को और 30 दिन के अंदर नए चालानों का निपटारा करना जरूरी होगा।
ऐसा करने पर जुर्माना भरने वाले वाहन चालकों को 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।
फायदा
कोर्ट और परिवहन विभाग का बोझ होगा कम
गहलोत ने बताया कि सरकार की इस योजना से कोर्ट और परिवहन विभाग का बोझ कम होगा और लोगों को सुविधाजनक तरीके से जुर्माना भरने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इससे उन वाहन मालिकों को भी फायदा होगा, जिनके भारी भरकम जुर्माना कटे हुए हैं और वे जुर्माना भरने में असमर्थ हैं।
फिलहाल, मामले में अभी उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है।