महाराष्ट्र: गूगल पर सर्च किया आत्महत्या का तरीका, मुंबई पुलिस ने इंटरपोल की मदद से बचाया
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक 28 वर्षीय युवक ने गूगल पर आत्महत्या करने के तरीके को सर्च किया तो मुंबई पुलिस ने इंटरपोल की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसे बचा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक राजस्थान का रहने वाला है और मुंबई में मलाड पश्चिम के मालवणी में रहता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंटरपोल की ओर से मंगलवार दोपहर को सूचना मिली थी, जिसके बाद अपराध शाखा की इकाई-11 ने बचाव अभियान चलाया।
क्यों उठाने जा रहा था ऐसा कदम?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक की मां पिछले 3 साल से मुंबई की जेल में एक आपराधिक मामले में बंद है और युवक उनकी रिहाई कराने में असफल है। पहले युवक ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में अपने रिश्तेदारों के साथ रहता था। युवक पिछले 6 महीने से बेरोजगार होने और मां के कारण अवसाद में आ था। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने गूगल पर कई बार आत्महत्या के तरीके सर्च किया था।
कैसे काम करता है इंटरपोल?
इंटरपोल एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन है जो दुनिया भर में पुलिस सहयोग और अपराध नियंत्रण में सहयोग करता है। आमतौर पर इसे इंटरपोल कहते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब युवक ने आत्महत्या सर्च किया तो इंटरपोल ने युवक के मोबाइल नंबर के साथ मुंबई पुलिस को ईमेल भेजा। इसके बाद मोबाइल की लोकेशन ढूंढकर युवक को मौके से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने युवक की काउंसिलिंग कराने के बाद उसे रिश्तेदारों के पास भेजा।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।