तेलंगाना: हैदराबाद में अवसाद के कारण MBBS छात्र ने हाथ की नस काटकर जान दी
तेलंगाना के हैदराबाद में MBBS छात्र ने अवसाद के कारण ब्लेड से हाथ की नस काटकर अपनी जान दे दी। वह राज्य के एक मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था। मामला जगतगिरिगुट्टा इलाके का है। छात्र माता-पिता के साथ घर पर ही रह रहा था। हादसे के समय परिजन घर से बाहर गए हुए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
पिछले कुछ सालों से चल रहा था इलाज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 वर्षीय छात्र पिछले कुछ सालों से अवसाद में था, जिसके कारण उसका इलाज भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि उसने 2 महीने से अपनी दवाएं लेनी बंद कर दी थीं। मृतक के परिजनोंं ने बताया कि रविवार दोपहर को छात्र खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया और वे भी कुछ काम से बाहर चले गए। लौटने पर देखा कि छात्र का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा था।