अगली खबर
मुंबई: ED अधिकारी बनकर व्यापारी के कार्यालय पर छापा, नकदी और करोड़ों रुपये का सोना उड़ाया
लेखन
गजेंद्र
Jan 24, 2023
02:03 pm
क्या है खबर?
मुंबई के झावेरी बाजार क्षेत्र में चार लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) का अधिकारी बनकर एक व्यापारी के कार्यालय पर छापा मारा और अपने साथ 25 लाख रुपये की नकदी और 3 किलो सोना ले गए।
पुलिस के मुताबिक, सोने की कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि नकली अधिकारियों ने पूरे परिसर की जांच की। इस दौरान उन्होंने एक कर्मचारी को हथकड़ी भी पहनाई।
वारदात
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
ANI के मुताबिक, एलटी मार्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसने अभी तक CCTV फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि सोमवार को मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को कॉल सेंटर के जरिए बीमा पॉलिसी बेचने, नौकरी देने और अन्य झांसा देकर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।