RPF के जवान ने चलती ट्रेन में की फायरिंग, ASI समेत 4 लोगों को मारा
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने सोमवार सुबह जयपुर से मुंबई आ रही मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज घटना में ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात RPF के 1 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) और 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बतौर रिपोर्ट्स, आरोपी जवान की पहचान कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी के रूप में हुई है और उसे बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने सुबह करीब 5 बजे पालघर स्टेशन के पास ड्यूटी इंचार्ज ASI टीकाराम मीणा पर अपनी बंदूक से फायरिंग की। अपने सीनियर की हत्या करने के बाद वह B5 कोच में गया, जहां पर उसने 3 यात्रियों को गोली मार दी। NDTV के मुताबिक, आरोपी फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन की चेन खींचकर बाहर कूद गया, जहां पर रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
फायरिंग का कारण अभी स्पष्ट नहीं- रेलवे
भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सुमित ठाकुर ने कहा, "मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। RPF के कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने अपने सहयोगी ASI टीकाराम मीणा पर गोली चला दी और पूरी घटना के दौरान 3 अन्य यात्रियों को भी गोली लग गई।" उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी ने अपने आधिकारिक हथियार से गोली चलाई। फायरिंग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।"
DRM ने मुंबई सेंट्र्रल स्टेशन का किया दौरा
घटना के बाद मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) नीरज वर्मा ने मुंबई सेंट्र्रल स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए, "सभी यात्रियों के परिवारों को सूचित किया गया है और मुआवजे की घोषणा की गई है। सभी चश्मदीदों के बयान लिए जा रहे हैं और सभी बिंदुओं से जांच की जाएगी।" रेलवे और RPF के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं।
गुस्सैल प्रवृत्ति का था आरोपी कॉन्स्टेबल- अधिकरी
RPF (पश्चिम रेलवे) के महानिरीक्षक प्रवीण सिन्हा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "आरोपी काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का था। उसका ASI के साथ कोई विवाद नहीं था। उसने अचानक अपना आपा खो दिया और अपने सीनियर को गोली मार दी। इसके बाद उसे जो भी दिखा, उसे भी गोली मार दी।" अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी कॉन्स्टेबल और मृतक ASI समेत 4 जवान सूरत से ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी के लिए सवार हुए थे।
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
पश्चिम रेलवे ने फायरिंग की घटना में मारे गए ASI टीकाराम मीणा के परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की है। रेलवे ने कहा कि मृतक के परिवार को रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से 15 लाख रुपये, अंतिम संस्कार के खर्च के लिए 20,000 रुपये, मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी के रूप में 15 लाख रुपये और सामान्य बीमा योजना के रूप में 65,000 रुपये की राशि दी जाएगी। बता दें कि टीकाराम मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे।