Page Loader
हुंडई ने जनरल मोटर्स के तालेगांव प्लांट की कमान संभाली, जानिए क्या है कंपनी की योजना 
हुंडई ने जनरल मोटर्स के तालेगांव फैक्ट्री का अधिग्रहण कर लिया है

हुंडई ने जनरल मोटर्स के तालेगांव प्लांट की कमान संभाली, जानिए क्या है कंपनी की योजना 

Aug 16, 2023
02:12 pm

क्या है खबर?

हुंडई ने महाराष्ट्र के तालेगांव स्थित जनरल मोटर्स के प्लांट की कमान अपने हाथ में ले ली है। प्लांट के अधिग्रहण के लिए हुंडई मोटर इंडिया ने एक परिसंपत्ति खरीद समझौते (एसेट परचेज एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बुधवार को घोषणा की है कि इस प्लांट के साथ उसका देश में कुल वाहन उत्पादन को 10 लाख यूनिट तक बढ़ाना का लक्ष्य है। कार निर्माता की यहां 2025 से प्रोडक्शन शुरू करने की योजना है।

बयान 

समझौते को लेकर कंपनी ने ये कहा 

इस समझौते को लेकर हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO अनसू किम ने कहा, "यह समझौता ऑटोमेकर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।" उन्होंने आगे कहा, "उत्पादन क्षमता में विस्तार और इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास के लिए हम तमिलनाडु में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रहे हैं।" बता दें, पिछले दिनों ही महाराष्ट्र सरकार से जनरल मोटर्स को अपनी तालेगांव फैक्ट्री को बंद करने की मंजूरी दी थी।

प्रोडक्शन 

इलेक्ट्रिक वाहनों का भी हाेगा तालेगांव फैक्ट्री में प्रोडक्शन 

इस प्लांट का अधिग्रहण देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता का भारत में अपने कारोबार का विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है। वर्तमान में, कंपनी का चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में एक और प्लांट है। अब तालेगांव प्लांट और खरीद लेने से उत्पादन क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा। हुंडई ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया है कि यह प्लांट भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।