
मुंबई में मिलता है चकली और चीज से भरा अनोखा वड़ा पाव, देखिए वायरल वीडियो
क्या है खबर?
दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सैंडविच की सूची में वड़ा पाव भी शामिल है, जो खासतौर पर महाराष्ट्र में मिलता है।
इसे पाव के अंदर बोंडा और चटनी डालकर बनाया जाता है, लेकिन मुंबई के मुलुंड पश्चिम इलाके में स्थित श्री काशी फूड्स स्टॉल पर चीज और चकली से भरे अनोखे वड़ा पाव मिलते हैं।
इंटरनेट पर विक्रेता का अनोखे वड़ा पाव बनाते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
रेसिपी
फूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर एक फूड ब्लॉगर ने मुंबई के मुलुंड पश्चिम इलाके में स्थित श्री काशी फूड्स स्टॉल के दुकानदार का वीडियो साझा किया है।
वीडियो में दुकानदार एक पाव को आधा काटकर दोनों तरफ हरी और लाल रंग की चटनी लगाता है। इसके बाद वह कुछ कटे हुए प्याज और चीज के टुकड़े डालकर एक चकली रख देता है।
इसके बाद पाव को ग्रिल पर गर्म करके ऊपर से थोड़ा मक्खन लगाकर चटनी के साथ ग्राहक को परोसता है।
जानकारी
वायरल हो रहा है वीडियो
इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी तक इसे 15 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 26,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं ब्लॉगर ने इसे कुरकुरा और नरम का सही संयोजन बताया है।
प्रतिक्रिया
यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
फूड ब्लॉगर को भले ही इस कॉम्बिनेशन का स्वाद अच्छा लगा हो, लेकिन यूजर्स को यह कॉम्बिनेशन बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है।
एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज हर चीज में चीज या मेयोनीज डालना बंद करो।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये ऐसी चीज है जो कोई भी टेस्ट नहीं करना चाहेगा।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'फूड कॉम्बिनेशन के नाम पर कुछ भी बन जा रहा है।'
अन्य यूजर ने लिखा, 'इसके लिए भगवान तुम्हें माफ नहीं करेगा।'
अन्य कॉम्बिनेशन
इन अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो भी हो चुके हैं वायरल
कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल के सुभोमय नामक फूड ब्लॉगर ने पुचका चॉप का वीडियो शेयर किया था।
इस वीडियो में एक महिला मैश किए उबले आलू को ढेर सारी कटी हुई सब्जियों में डालकर उसमें कुछ मसाले, नमक, चीनी और इमली का पानी डालकर मिलाती है।
इससे पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली के चांदनी चौक पर एक विक्रेता के भिंडी के समोसे बेचने का भी वीडियो वायरल हुआ था।