Page Loader
पंजाब: ऑनलाइन पढ़ाई के बहाने से स्मार्टफोन लेकर नाबालिग ने PUBG में खर्च किए 16 लाख

पंजाब: ऑनलाइन पढ़ाई के बहाने से स्मार्टफोन लेकर नाबालिग ने PUBG में खर्च किए 16 लाख

Jul 04, 2020
01:54 pm

क्या है खबर?

पंजाब से एक हैरान कर देनी वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़के ने PUBG खेलते-खेलते अपने माता-पिता के अकाउंट से 16 लाख रुपये खर्च कर दिए। 17 वर्षीय लड़के ने ये पैसे PUBG में कॉस्मेटिक आइटम्स, आर्टिलरी, टूर्नामेंट पास और वर्चुअल एम्यूनेशन खरीदने में उड़ा दिए। 16 लाख रुपये में से ज्यादातर रुपये उसने एक महीने के दौरान ही खर्च किए हैं। आइये, इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मामला

ऑनलाइन पढ़ाई के बहाने लेता था स्मार्टफोन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़के ने अपने माता-पिता से लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करने की बात कहकर स्मार्टफोन लिया था। फोन में उनके कार्ड और बैंक की सारी डिटेेल्स सेव थी, जिस वजह से उसके लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना काफी आसान हो गया। वह हर ट्रांजेक्शन के बाद बैंक की तरफ से आने वाले मैसेज डिलीट कर देता था। लड़के के अभिभावकों ने बताया कि बैंक की तरफ से डिटेल्स मिलने के बाद उन्हें इस बात का पता चला।

जानकारी

अपनी मां का PF अकाउंट भी किया खाली

लड़का अपने माता और पिता, दोनों के अकाउंट से ट्रांजेक्शन करता रहता था। जब एक अकाउंट खाली हो गया तो उसने दूसरे से उसमें पैसे ट्रांसफर कर लिए। उसने अपनी मां का प्रोविडेंट अकाउंट (PF) अकाउंट भी खाली कर दिया है।

सबक

अब स्कूटर मरम्मत की दुकान पर काम कर रहा है लड़का

लड़के के पिता ने बताया, "बैंक की तरफ से डिटेल्स मिलने के बाद मुझे पता चला कि वह कई बार एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भेज चुका है। वह कुछ समय से अपनी मां का फोन इस्तेमाल कर रहा था और उसे इन चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।" अब अपने बेटे को सबक सिखाने के लिए उन्होंने उसे स्कूटर मरम्मत करने वाली दुकान पर छोड़ा है ताकि वह पैसे की कद्र करना सीख सके।

जानकारी

"पैसे की कद्र समझना जरूरी"

उन्होंंने कहा, "मैं उसे घर पर खाली नहीं बैठने दे सकता और उसे अब पढ़ाई के लिए भी फोन नहीं मिलेगा। वह स्कूटर मरम्मत की दुकान पर काम कर रहा है ताकि उसे पता चले कि पैसा कमाना कितना मुश्किल होता है।"

PUBG

क्या है PUBG?

प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्‍बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्‍बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और किश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।

कमाई

इन-ऐप परचेज है PUBG की कमाई का जरिया

PUBG की कमाई का मुख्य जरिया इन-ऐप परचेज है। इसमें प्लेयर्स अननोन कैश (UC) के लिए पैसे देते हैं और इससे वो अलग-अलग तरीके के आइटम्स खरीदते हैं। हालांकि, यह गेम विवादों से दूर नहीं रहा है। इस पर हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने के आरोपों के साथ लोग लंबे समय से इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं। कई देशों ने इसे बैन कर रखा है। पाकिस्तान ने हाल ही में PUBG को बैन किया था।