असम: खराब सुविधाओं के कारण कोरोना वायरस देखभाल केंद्र से भागे 100 मरीज, जाम किया हाईवे
असम में कोरोना वायरस के लगभग 100 मरीज एक कोविड देखभाल केंद्र से भाग गए और नेशनल हाईवे पर जाकर जाम लगा दिया। इन मरीजों ने केंद्र में खराब व्यवस्था होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें उचित खाना और पानी नहीं दिया जा रहा है। शीर्ष अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें समझाया जिसके बाद वे वापस केंद्र पहुंचे। उन्हें केंद्र पर व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया गया है।
पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे डिप्टी कमिश्नर
मामला असम के कामरूप जिले के चांगसारी स्थित कोविड देखभाल केंद्र का है। गुरूवार को लगभग 100 मरीज यहां से भाग निकले और नेशनल हाईवे 31 को बंद कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर कामरूप के डिप्टी कमिश्नर कैलाश कार्तिक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मरीजों से हाईवे खाली कर केंद्र वापस लौटने का अनुरोध किया। अधिकारियों के अनुसार, इलाके में काफी देर तक तनाव रहा और आश्वासन मिलने के बाद ही मरीज देखभाल केंद्र वापस लौटे।
एक कमरे में 10-12 मरीजों को रखने का आरोप
'NDTV' की रिपोर्ट के अनुसार, मरीजों ने आरोप लगाया कि उन्हें देखभाल केंद्र में खाना और पानी नहीं दिया जा रहा है और बेडों की स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि एक कमरे में 10-12 मरीजों को रखा जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर कैलाश कार्तिक ने मरीजों का आश्वासन दिया कि उनके आरोपों की जांच की जाएगी और उनके समाधान का प्रयार किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ही मरीज वापस लौटे।
असम के स्वास्थ्य मंत्री बोले- चाहें तो होम क्वारंटाइन में जा सकते हैं मरीज
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर मरीज कोविड देखभाल केंद्र में खुश नहीं हैं तो वह होम क्वारंटाइन के विकल्प का चयन कर सकते हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "हम उन्हें केंद्र पर लाए हैं ताकि वे ठीक हो सकें और अन्य लोगों को संक्रमित न करें। अगर वे यहां खुश नहीं हैं, वे वचनपत्र पर हस्ताक्षर कर होम क्वारंटाइन में जा सकते हैं।"
दिन-रात काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, काम का बोझ अधिक- बिस्वा
हेमत बिस्वा ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं और उन पर काम का अधिक बोझ होने के कारण कुछ देरी हो गई होगी। उन्होंने कहा कि असम में टेस्टिंग से लेकर रहने और खाने तक का खर्च राज्य सरकार उठा रही है।
असम में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण
बता दें कि असम में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से बढ़े हैं और उसकी स्थिति चिंता का विषय बनती जा रही है। राज्य में अब तक 19,754 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 48 लोगों की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6,818 है। गुरूवार को राज्य में 1,088 नए मामले सामने आए जिनमें से 649 अकेले गुवाहाटी में थे जो कामरूप मेट्रो जिले में आता है।