जयराम रमेश का आरोप, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों के घरों की बिजली काटी गई
कन्याकुमारी से 100 दिन से अधिक की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब हरियाणा पहुंच गई है। यहां नूह में पत्रकारों से कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा की ओर से लगातार यात्रा को असफल करने की कोशिशों के बावजूद उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि जो लोग यहां से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे उनके घरों की बिजली काट दी गई।
रोजगार के मामले में हरियाणा की स्थिति बदतर- हुड्डा
रमेश ने इसे भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति बताते हुए कहा कि यह उनकी परंपरा है जिसे वे आगे बढ़ा रहे हैं। इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र बर्बाद करने और रोजगार पैदा करने में असफल होने का आरोप लगाया। हुड्डा ने कहा कि 2014 में यहां बेरोजगारी दर कम थी, जो अब अन्य राज्यों के मुकाबले बढ़ गई है। यहां 1.82 लाख सरकारी पद खाली हैं।