
देश के कई हिस्सों में डेंगू और वायरल फीवर का कहर, तेजी से बढ़ रहे मामले
क्या है खबर?
देश के कई राज्यों में इन दिनों डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है और लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश इससे सर्वाधिक प्रभावित हुआ है और यहां के फिरोजाबाद जिले में डेंगू से रिकॉर्ड मौतें हो चुकी हैं। हालात काबू में रखने के लिए केंद्र को अपनी टीम उत्तर प्रदेश भेजनी पड़ी है।
इसी तरह पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में भी कई लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।
डेंगू का प्रकोप
उत्तर प्रदेश में 1,500 से अधिक मामले
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से डेंगू और वायरल फीवर के 1,500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के इलाके इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। आगरा, गाजियाबाद और नोएडा भी मामले दर्ज हुए हैं।
इंडिया टुडे के अनुसार, बुधवार को उत्तर प्रदेश में डेंगू के 60 नए मामले दर्ज किए गए और आठ लोगों की मौत हुई है। फर्रुखाबाद, कानपुर और उन्नाव जिलों में भी डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
जानकारी
फिरोजाबाद में अब तक 61 मौतें
फिरोजाबाद में अभी तक 61 लोगों की डेंगू के कारण मौत हो चुकी है और 450 से अधिक मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रयागराज में भी अभी तक 100 के करीब लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में भी बुखार का कहर
उत्तर प्रदेश की तरह पश्चिम बंगाल में भी इन दिनों बुखार का कहर फैला हुआ है और उत्तरी बंगाल इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
बीते कुछ दिनों में यहां के दो अस्पतालों में 170 से अधिक बच्चों को बुखार और दूसरी बीमारियों के साथ भर्ती कराया जा चुका है।
नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय मलिक ने बताया कि छह बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
डेंगू का कहर
जलपाईगुड़ी में 100 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती
जलपाईगुड़ी जिले में भी हालात खराब हैं और यहां 100 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती है। हालात पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष टीम का गठन किया है।
जनस्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 10 बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से तीन में रेस्पिरेटरी सिंक्शियल वायरस और तीन में इंफ्लूएंजा बी वायरस की पुष्टि हुई है। मौसम में बदलाव के कारण ये वायरस फैलते हैं।
डेंगू
मध्य प्रदेश के इंदौर में 22 मामले
मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते कुछ दिनों में डेंगू के 22 नए मामले दर्ज हो चुके हैं। राजधानी भोपाल में छह नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राजगढ़, जबलपुर और ग्वालियर में भी लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं।
कई जिलों में बच्चों में भी वायरल फीवर जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। राजगढ़ में ऐसे लक्षणों वाले करीब 70 बच्चों का इलाज चल रहा है।
ऐहतियात
डेंगू की चपेट में आने से बचने के उपाय
डेंगू से बचने के लिए किए जा सकते हैं ये उपाय:
1) लंबी आस्तीन वाली शर्ट और लंबी पैंट पहनें।
2) खाली बर्तनों और बाल्टियों को उल्टा करें ताकि उनमें पानी न रुक सके।
3) शरीर के खुले अंगों पर मच्छर से बचाने वाली क्रीम और लोशन लगाएं।
4) घर के आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें।
5) सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
6) अपने डस्टबिन को नियमित साफ करें और ढककर रखें।