बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में नदी में तैरती मिलीं लाशें
बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नदी में लाशें बहती मिली हैं। मध्य प्रदेश के पन्ना में रुंज नदी में लगभग छह लाशें तैरती पाई गई हैं। इससे नदी के आसपास रहने वाले लोगों में भय व्याप्त हो गया है और अब उन्हें यह भी चिंता सताने लगी है कि वो इस नदी का पानी कैसे इस्तेमाल करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार देर रात तक नदी से छह शव निकाले जा चुके हैं।
गोताखोरों की मदद से निकाली जा रही लाशें
नदी के आसपास रहने वाले लोगों ने जब पानी में तैरती लाशों के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए तो प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हुए। मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार समेत प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से लाशें निकालना शुरू की। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में दो-तीन दिन से लाशें बहकर आ रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
जिलाधिकारी ने कही दो लाशें मिलने की बात
दूसरी तरफ पन्ना के जिलाधिकारी संजय मिश्रा का कहना है कि नदी से एक 95 वर्षीय वृद्ध और एक कैंसर पीड़ित की लाश मिली है। स्थानीय लोगों ने रीति-रिवाजों के तहत ये शव नदी में डाल दिए थे। अब इन्हें निकालकर इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जो नदी से अब तक छह शव निकाले जा चुके हैं और इसकी सतह पर कई और लाशें जमा हो सकती हैं।
पुलिस को अंदेशा- उत्तर प्रदेश से बहकर आई हैं लाशें
पत्रिका की खबर के अनुसार, ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक जो शव निकाले गए हैं, उनमें से तीन की पहचान स्थानीय लोगों के रूप में हो चुकी है। वहीं पुलिस का दावा है कि ये लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर आई है। धमरपुर थाना पुलिस का कहना है कि रुंज नदी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से बहते हुए पन्ना जिले में आती है। इसलिए हो सकता है कि ये शव उत्तर प्रदेश से बहकर आए हों।
ग्रामीणों में फैला डर
स्थानीय लोगोें का कहना है कि वो रुंज नदी के पानी का इस्तेमाल नहाने से लेकर पशुओं को पिलाने तक के लिए करते हैं, लेकिन अब उन्हें डर लग रहा है कि ये पानी संक्रमित हो चुका है। उन्होंने कहना है कि उन्होंने ग्राम पंचायत को पहली ही इसकी जानकारी दे दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बता दें कि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि नदी में मिले शव कोरोना संक्रमितों के हैं या नहीं।
बिहार और उत्तर प्रदेश में भी नदी में मिली थीं लाशें
इससे पहले सोमवार को बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी में कई लाशें पाई गई थीं। यहां के अधिकारियों का कहना था कि ये लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार पहुंची हैं। कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बाद जलाने और दफनाने के लिए जगह नहीं मिलने पर लोगों ने इन्हें गंगा में बहा दिया होगा। इसके बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में भी नदी में कई लाशें मिली थीं।