कोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल सरकार ने किया 15 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार की ओर से संक्रमण रोकने के लिए लागू की गई पाबंदियां के बाद भी प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में नए मामले आ रहे हैं। इसको देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 16 मई यानी रविवार से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।
मुख्य सचिव ने जारी किए लॉकडाउन संबंधी आदेश
राज्य के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि तेजी से बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए यह निर्णय किया गया है। यह लॉकडाउन 16 मई सुबह 6 बजे से 30 मई शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अवधि में केवल जरूरी सेवाओं के अलावा कुछ भी चालू नहीं रहेगा और इनसे जुड़े लोगों को ही आवागमन की अनुमति होगी। लोगों को सरकार का सहयोग करना चाहिए।
लॉकडाउन के दौरान राज्य में रहेगी ये पाबंदियां
राज्य में लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य सभी सरकारी और सार्वजनिक कार्यालय, निजी और सरकारी कंपनियां, सभी रोडवेज और जलमार्ग परिवहन सेवाएं, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, बार बंद रहेंगे। इसी तरह सभी शैक्षणिक, कोचिंग संस्थान, धार्मिक स्थल, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों पर रोक रहेगी। इसी तरह अंतिम संस्कार में 20 और विवाह समारोह में 50 लोगों की अनुमति होगी। समारोह के दौरान लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
लॉकडाउन में केवल चार घंटे खुलेंगी किराना और फल-सब्जी की दुकानें
लॉकडाउन में चिकित्सा, पेट्रोल पंप, रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह, स्वास्थ्य सेवाएं चालू रहेंगी। इसी तरह राशन, फल और सब्जियां, मांस और मछली दुकानें सुबह 7 से 10 बजे, मिठाइयों की दुकानें 10 से शाम 5 बजे और आभूषण तथा साड़ी दुकानें दोपहर 12 से 3 बजे तक खुलेंगी। इसी तरह बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों से आवागमन की अनुमति होगी। चाय बागानों में 50 प्रतिशत क्षमता से काम होगा।
लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई- बंद्योपाध्याय
मुख्य सचिव बंद्योपाध्याय ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस आयुक्त और स्थानीय अधिकारियों को लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पश्चिम बंगाल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में शुक्रवार को भी संक्रमण के 20,846 नए मामले सामने आए हैं और 136 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,94,802 पर पहुंच गई है। इनमें से 12,993 की मौत हो गई और 9,50,017 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,31,792 पर पहुंच गई है।