Page Loader
टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए फर्जी पायलट बना शख्स, हवाई अड्डे पर पुलिस के हत्थे चढ़ा

टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए फर्जी पायलट बना शख्स, हवाई अड्डे पर पुलिस के हत्थे चढ़ा

Nov 20, 2019
01:33 pm

क्या है खबर?

दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे से एक 48 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह सुरक्षा जांच और लंबी कतारों से बचने के लिए लुफ्थांसा एयरलाइंस के कैप्टन का भेष बनाकर विमान में घुसने की कोशिश में था। गिरफ्तार हुए व्यक्ति का नाम राजन महाबबुनी है और वो एक कंसल्टेन्सी कंपनी चलाते हैं। पुलिस ने बताया कि राजन ने दो साल पहले बैंकॉक से पायलट का फर्जी आईडी कार्ड बनवाया था।

ट्विटर पोस्ट

राजन को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

गिरफ्तारी

खुद की कंपनी चलाता है गिरफ्तार शख्स

राजन की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वसंत कुंज के रहने वाले आरोपी ने कई प्राइवेट कंपनियों में विभिन्न पदों पर काम किया है। कुछ समय बाद उसने खुद की ट्रेनिंग और कंसल्टेन्सी कंपनी शुरू कर ली। इसके अलावा वह यूट्यूब और टिक-टॉक ऐप के लिए वीडियो भी बनाता है। राजन ने कई विमानों के कॉकपिट में जाकर वीडियो शूट किए थे, जिन्हें अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।

गिरफ्तारी

पुलिस ने बरामद किया फर्जी आईडी कार्ड

DCP संजय भाटिया ने बताया, "सोमवार को राजन को हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया, जब वो कोलकाता जाने वाली एयरएशिया की फ्लाइट में सवार होने वाला था। लुफ्थांसा एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी ने जब उस पर शक जाहिर किया था। इसके बाद उसे डिपार्चर गेट से गिरफ्तार किया गया।" उन्होंने कहा कि राजन के पास से नकली आईडी कार्ड बरामद कर लिया गया है। वह दो सालों से इस कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था।

शौक

अलग-अलग वर्दियां पहनकर वीडियो बनाता था गिरफ्तार शख्स

भाटिया ने कहा, "आरोपी एविएशन से जुड़े वीडियो बनाता था, जिसे वह यूट्यूब पर अपलोड करता था। उसने कहा कि उसे वर्दियां पहनने और उनमें फोटो लेने का शौक है। उसके फोन में कुछ फोटो मिली है, जिसमें वह सेना के कर्नल की वर्दी पहनी है। उसने अलग-अलग वर्दियां पहनकर टिक-टॉक ऐप के लिए वीडियो बनाए हैं।" पूछताछ में राजन ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा जांच से बचने और एयरलाइंस में विशेष सुविधाएं पाने के लिए आईडी कार्ड बनवाया था।