पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी बयां करती 'उरी' का ट्रेलर रिलीज़
फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ हो गया है। इस फ़िल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। 'उरी' में अभिनेता विक्की कौशल भारतीय सेना के एक फौजी के किरदार में हैं तो वहीं 'बत्ती गुल मीटर चालू' की अभिनेत्री यामी गौतम इंटेलिजेंस ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है और लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
ट्रेलर में कहानी की झलक
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के इस ट्रेलर में फिल्म की लगभग पूरी कहानी दिखाई दे रही है। फिल्म के डयलॉग काफी दमदार हैं। इंटेलिजेंस ऑफिसर बनीं यामी गौतम अपने किरदार को मजबूती से निभाती नजर आ रहीं हैं। ट्रेलर में यामी आतंकवादी से पूछताछ करती हुई दिखाई दे रही हैं। परेश रावल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के मास्टर माइंड अजीत डोभाल के किरदार को परेश रावल निभा रहे हैं।
ट्रेलर को मिल रहा अच्छा रिस्पांस
बता दें कि ट्रेलर को रिलीज़ करते समय लिखा गया है कि 'आज तक हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझा जाता था, मगर अब नहीं...ये नया हिन्दुस्तान है। ये हिन्दुस्तान घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।' इसके पहले विक्की कौशल फिल्म 'मनमर्जियां 'में नजर आए थे। परेश रावल के साथ वह 'संजू' में भी दिखाई दिए थे। यामी गौतम इसके पहले फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में शाहिद व श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई दीं थीं।
उरी का ट्रेलर रिलीज़
ये है स्टारकास्ट
फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना मुख्य किरदारों में हैं। 'उरी' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला हैं। फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज़ होगी।
इस पर आधारित है कहानी
फिल्म की कहानी 8 सितम्बर, 2016 को सुबह 5:30 बजे उरी सेक्टर के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है। इस हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे। सैन्य बलों की कार्रवाई में सभी चार आतंकी मारे गए थे। घटना के 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले PoK में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जिसमें आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे।