यात्री को लगी सिगरेट पीने की तलब, वापस दिल्ली की तरफ़ घुमवा दी फ़्लाइट
कई बार किसी चीज़ की तलब व्यक्ति और उसके आस-पास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति की तलब ने पूरी फ़्लाइट को परेशानी में डाल दिया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को सिगरेट पीने की तलब लगी, जिससे पूरी फ़्लाइट को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ़्लाइट में लगभग दो घंटे तक खलबली मची रही।
यात्री को लगी सिगरेट पीने की तलब
बता दें कि शाम 05:30 बजे जिस फ़्लाइट को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए उड़ान भरनी थी, उस फ़्लाइट ने शाम 08:00 बजे उड़ान भरी। दरअसल दिल्ली से विस्तारा की फ़्लाइट संख्या 707 जब एयरपोर्ट रनवे पर उड़ान भरने के लिए दौड़ी, तभी एक पैसेंजर को सिगरेट पीने की तलब लग गई। तलब लगने पर यात्री क्रू मेंबर से लड़ने लगा और इस बात पर अड़ गया कि वह बिना सिगरेट पिए कोलकाता नहीं जाएगा।
फ़्लाइट को दोबारा मोड़ा गया दिल्ली की तरफ़
यात्री की इस माँग के बाद लगभग 20 मिनट तक क्रू मेंबर ने उसको मनाने की कोशिश की, लेकिन यात्री अपनी ज़िद पर अड़ा रहा। आख़िरकार यात्री की सिगरेट पीने की इच्छा को पूरा करने के लिए फ़्लाइट को दोबारा दिल्ली की तरफ़ मोड़ा गया।
फ़्लाइट को एयरपोर्ट पर खड़ा रहना पड़ा दो से तीन घंटे
जब फ़्लाइट वापस इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ गई तो यात्रियों को पूरे सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ उतारा गया। यात्री के सिगरेट पीने के चक्कर में फ़्लाइट को उड़ान भरने का दोबारा स्लॉट लगवाने के लिए लगभग दो से तीन घंटे तक हवाई अड्डे पर ही खड़ा रहना पड़ा। एक यात्री के चक्कर में लगभग फ़्लाइट के 50 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह फ़्लाइट कोलकाता 07:30 बजे की बजाय रात 11 बजे पहुंची।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
आपको बता दें फ़्लाइट में सिगरेट पीने की तलब लगने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले मार्च, 2017 में चेन्नई से दिल्ली आ रही फ़्लाइट संख्या 6E-698 के भी एक यात्री को सिगरेट पीने की तलब लगी थी। उसकी तलब इतनी ज़्यादा थी कि उसने फ़्लाइट में ही सिगरेट सुलगा ली थी। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से फ़्लाइट को नीचे उतारा गया था। इस घटना के बाद एयरलाइन सुरक्षा पर भी काफ़ी सवाल उठे थे।