7 साल के रेयान ने एक साल में यूट्यूब से कमाए Rs. 155 करोड़
खिलौनों से खेलते-खेलते सात साल का बच्चा रेयान एक बड़ा स्टार बन गया है। फोर्ब्स द्वारा जारी की गई 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबरों की सूची में सात साल के रेयान का नाम पहले स्थान पर है। 'Ryan ToysReview' चैनल ने साल 2017-18 में $2.2 करोड़ (लगभग Rs. 155 करोड़) की कमाई की है। बता दें कि इस चैनल द्वारा बच्चों के लिए हर तरह के खिलौनों का रिव्यू किया जाता है।
फोर्ब्स द्वारा जारी की गई सूची
इस सूची में दूसरे स्थान पर जेक पॉल व तीसरे स्थान पर ड्यूड परफेक्ट हैं, जिनकी कमाई क्रमश: $2.15 करोड़ व $2 करोड़ है। रेयान अपने वीडियो में खिलौनों की समीक्षा करता है। उसके ज्यादातर फॉलोअर्स उसी के जैसे स्कूली बच्चे हैं। $2.2 करोड़ में से कुछ कमाई विज्ञापनों के जरिए हुई है, जबकि कुछ कमाई स्पांसर्स के जरिए हुई है। रेयान नाबालिग है, इसलिए उसकी कमाई का 15 प्रतिशत कूगन खाते में जमा किया जाता है।
रेयान की कमाई
वीडियो के अलावा भी रेयान की कमाई के कई स्त्रोत हैं। 'किड्स इंटरनेटमेंट' के साथ रेयान ने एक डील साइन कर रखी है। इसके अलावा रेयान का 'वॉलमार्ट' पर भी अपना बिजनेस है। रेयान दूसरे बच्चों की तरह ही है। वह भी ट्रेन व कार के खिलौनों से खेलता है। रेयान के सबसे पॉपुलर वीडियो को लगभग 93 करोड़ 46 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। फोर्ब्स ने रेयान की सफलता को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
फोर्ब्स ने ट्वीट की सूची
रेयान के हैं 1.7 करोड़ फॉलोअर्स
गौरतलब है कि रेयान टॉय रिव्यू यूट्यूब चैनल 16 मार्च, 2015 को बनाया गया था। रेयान टॉय रिव्यू चैनल के 1.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं। 2017-18 में भी इस चैनल ने जम कर सब्सक्राइबर बटोरे हैं और खूब पैसे भी कमाए हैं। चैनल को रेयान का परिवार ही चलाता है, लेकिन वीडियो रेयान का ही होता है। कभी-कभी वाडियो में उसके माता-पिता भी शामिल हो जाते हैं और अपना रिव्यू भी देते हैं।