RBI लॉन्च करेगा 'सिक्के निकालने वाले ATM', जानें कैसे काम करेंगी ये QR आधारित मशीनें
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ बड़े फैसले लिए। इन्हीं में से एक फैसला पायलट प्रोजेक्ट के तहत 12 शहरों में QR कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन (QRVM) लगाना रहा, जो ATM की तर्ज पर नोट की तरह सिक्के देगी और इससे बाजार में सिक्कों की किल्लत दूर होगी। आइये RBI के इस पायलट प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कॉइन वेंडिंग मशीन क्या है?
कॉइन वेंडिंग मशीन एक ऑटोमैटिक मशीन है, जो QR कोड के जरिए काम करेगी। इस मशीन को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट सिस्टम के जरिये बैंकों से जोड़ा जाएगा और यह ग्राहकों को QR कोड स्कैन करने पर उनके बैंक खाते में मौजूद रकम के अनुसार मशीन से बैंक नोट की जगह सिक्के निकालकर देगी। इससे पहले की कॉइन वेंडिंग मशीनों में कुछ खामियां थीं और इस वजह से RBI अब QR कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लेकर आया है।
कैसे काम करेगी मशीन?
यह मशीन सामान्य कॉइन वेंडिंग मशीन की तरह होगी, लेकिन कैश पर आधारित पारंपरिक कॉइन वेंडिंग मशीन की तरह इसमें सिक्के लेने के लिए नोट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। RBI के मुताबिक, यह मशीन बैंक नोटों की जरूरत को खत्म कर देगी। QCVM का QR कोड स्कैन करके कोई भी ग्राहक UPI पेमेंट के जरिये इससे सिक्के निकाल सकेगा। इस मशीन में सिक्कों को वापस करने का विकल्प भी होगा।
QCVM की आवश्यकता क्यों?
RBI के मुताबिक, पारंपरिक कॉइन वेंडिंग मशीन से सिक्के निकालने के लिए नकली नोटों का इस्तेमाल भी किया जाता था, जिसके कारण नोटों की तुरंत जांच और प्रमाणीकरण की समस्या आती थी। इसी समस्या के निपटने के लिए QCVM को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया जा रहा है। इससे सिक्कों की वितरण प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा और सिक्कों के लिए नोटों पर निर्भरता भी कम होगी, जिससे नकली नोटों के चलन को रोकने में मदद मिलेगी।
QCVM से होगा सिक्कों का समान वितरण
RBI का कहना है कि देश में सिक्कों की आपूर्ति बहुत अधिक है, लेकिन इनका वितरण समान रूप से नहीं हो पा रहा था। RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा, "सिक्कों को लेकर हमारे सामने स्थिति यह है कि इनकी अधिक आपूर्ति होने के बावजूद भी वितरण सही से नहीं हो पा रहा है और लोगों की जेबों में सिक्के नहीं है। QCVM प्रोजेक्ट सिक्कों को उन जगहों पर उपलब्ध कराने में मदद करेगा, जहां उनकी ज्यादा मांग है।"
QCVM कब तक होगी उपलब्ध?
RBI के अनुसार, देश के प्रमुख बैंकों के साथ मिलकर जल्द QCVM का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया जाएगा। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत देशभर के 12 शहरों में 19 स्थानों पर QCVM को लगाने की योजना है। QCVM तक आम लोगों की पहुंच बढ़ाने और उन्हें इसके इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरुआत में सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल और बाजार आदि में इन्हें स्थापित किया जाएगा।