बीते 3 सालों में जब्त हुए 137 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नकली नोट
देश में नकली नोटों का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। यह खुलासा गृह मंत्रालय की ओर से सामने आए आंकड़ों से हुआ है। पिछले तीन साल में 2019 से लेकर 2021 तक कुल 137 करोड़ रुपये पूरे देशभर में पुलिस और अन्य बल द्वारा जब्त किये गये हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या 2,000 रुपये के नोटों की है। ये नकली नोट चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के बराबर हैं। ज्यादातर नकली नोट पाकिस्तान से तस्करी हुए।
2,000 और 500 के नोट ज्यादा हो रहे तस्करी
जानकारी के मुताबिक, नकली नोट का धंधा रोकने के लिये नोटबंदी के बाद 2,000 और 500 रुपये के नये नोट शुरू हुए थे। मंत्रालय ने बताया, 2021 में 2,000 के नोट के अलावा 12.5 करोड़ रुपये के 500 के नोट जब्त किये गये। कोरोना के दौरान 2020 में 2.44 लाख रुपये के 2,000 के नकली नोट जब्त किये गये थे। बता दें, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी 2,000 रुपये के नोट बंद करने की मांग कर चुके हैं।