बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड के ATM से निकाल सकते हैं कैश, फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों, ATM नेटवर्क्स और वाइट लेबल ATM ऑपरेटर्स (WLAO) से कहा है कि वे यूजर्स को बिना क्रेडिट या डेबिट कार्ड के ATM से कैश निकालने की सुविधा दें। कई बैंकों की ओर से पहले ही यह इंटरपोल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सुविधा दी जा रही है। सभी बैंकों के ATM में इससे जुड़ा बदलाव किए जाने के बाद आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ATM नेटवर्क से UPI इंटीग्रेशन करने की मांग
RBI ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से कहा है कि सभी बैंकों और ATM नेटवर्क्स से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इंटीग्रेशन किया जाए, जिससे ट्रांजैक्शन को ऑथेंटिकेट किया जा सके। सर्कुलर में RBI ने कहा है, "सभी बैंक्स, ATM नेटवर्क्स और WLAOs को उनके ATMs पर ICCW का विकल्प देना चाहिए। NPCI को भी सभी बैंक्स और ATM नेटवर्क्स के साथ यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इंटीग्रेशन करने के निर्देश दिए गए हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
ATM का फुल फॉर्म 'ऑटोमेटेड टेलर मशीन' होता है। दुनिया का पहला ATM इनफील्ड की बार्कलेज ब्रांच में साल 1967 में लगाया गया था। वहीं, आज दुनिया में हर तीन मिनट में एक नया ATM लगाया जाता है।
बाकी ATM लेनदेन जितनी ही होगी लिमिट
सर्कुलर में बताया गया है कि UPI की मदद से ग्राहक को ऑथराइज किया जाएगा लेकिन इसके बाद होने वाला भुगतान और सेटलमेंट नेशनल फाइनेंशियल स्विच (NFS) के जरिए होगा। इसमें कहा गया है, "ऑन-अस या ऑफ-अस ICCW ट्रांजैक्शंस को बिना किसी तरह के अतिरिक्त चार्ज के होना चाहिए और इसके लिए अलग से कोई भुगतान नहीं करना होगा।" इसके अलावा बिना कार्ड के निकलने वाले कैश की लिमिट पैसे निकालने के बाकी तरीकों की लिमिट जितनी ही होगी।
अभी चुनिंदा बैंक ही दे रहे हैं विकल्प
क्रेडिट या डेबिट कार्ड के बिना ATM से कैश निकालने का विकल्प अभी केवल ICICI और HDFC बैंक जैसे चुनिंदा बैंक्स दे रहे हैं। अगले कुछ महीनों में बाकी बैंक्स के ATM भी नई सुविधा अपने अकाउंट होल्डर्स को देंगे। अगर आपका अकाउंट ICICI बैंक या HDFC बैंक में है, तो आप चुनिंदा ATMs पर जाकर नई सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
बैंक की ओर से इनेबल करवानी होगी सुविधा
सबसे पहले आपको बैंक की मोबाइल ऐप के सर्विसेज सेक्शन में जाना होगा और यहां से 'कार्डलेस कैश विदड्रॉल' विकल्प का चुनाव करना होगा। इसके बाद आपको रकम लिखनी होगी और 4-अंकों का टेंपरेरी पिन बनाना होगा। आखिर में वह अकाउंट नंबर चुनना होगा, जिससे आप पैसे निकालना चाहते हैं। अब प्री-कन्फर्मेशन स्क्रीन पर दिखाई गई जानकारी को कन्फर्म करने के बाद आपको 'सबमिट' बटन पर टैप करना होगा।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा कोड
नई सुविधा ऐक्टिवेट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6-अंकों का यूनीक कोड भेजा जाएगा। यह कोड केवल छह घंटों के लिए मान्य होगा, जिनके अंदर आपको नजदीकी बैंक ATM जाना होगा। पहले मोबाइल ऐप में दी गई जानकारी और रजिस्टर्ड नंबर पर आया छह अंकों का कोड एंटर करने के बाद आप ATM से कैश निकाल पाएंगे। ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आपको मशीन से कैश मिलेगा।