तुर्की भूकंप में एक भारतीय लापता, 10 फंसे- केंद्र सरकार
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप में एक भारतीय के लापता होने की खबर है, जबकि 10 दूर के इलाकों में फंसे हुए हैं। बुधवार को विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि लापता व्यक्ति किसी काम से तुर्की गया था और भूकंप के बाद से लापता है। मंत्रालय के अनुसार, इस समय तुर्की में करीब 3,000 भारतीय हैं। भारतीयों के लिए तुर्की में अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है ताकि ज्यादा सूचनाएं मिल सकें।
बेंगलुरू के रहने वाले हैं लापता भारतीय
मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा ने बताया, "भारत ने तुर्की के अदाना में एक कंट्रोल रूम बनाया है। खबर है कि 10 भारतीय दूर इलाकों में फंसे हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। एक भारतीय नागरिक जो व्यापारिक यात्रा पर तुर्की गया था, लापता है। हम बेंगलुरू में उनके परिवार और उनकी कंपनी के संपर्क में हैं।" तुर्की और सीरिया में भूकंप की वजह से लगभग 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैंकड़ों मलबे में फंसे हैं।