Page Loader
पाकिस्तानी पुलिसकर्मी के बैंक अकाउंट में अचानक आए 10 करोड़ रुपये, सब हैरान
पाकिस्तानी पुलिसकर्मी के बैंक अकाउंट में अज्ञात स्रोत से ट्रांसफर हुए 10 करोड़ रुपये

पाकिस्तानी पुलिसकर्मी के बैंक अकाउंट में अचानक आए 10 करोड़ रुपये, सब हैरान

लेखन गौसिया
Nov 07, 2022
06:49 pm

क्या है खबर?

कभी-कभी अचानक 100 या 200 रुपये मिल जाने पर हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसे में सोचिए अगर आपके बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये आ जाएं तो आपको कैसा लगेगा? इसी तरह का एक मामला पाकिस्तान के कराची से सामने आया है। यहां एक पुलिसवाले के बैंक में अज्ञात स्रोत से अचानक 10 करोड़ रुपये आ गए। हालांकि बैंक की तरफ से अकाउंट को सील कर दिया गया है और कराची पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

मामला

रातों-रात करोड़पति बने आमिर गोपांग

कराची के बहादुराबाद पुलिस स्टेशन के आमिर गोपांग नामक एक जांच अधिकारी रातों-रात करोड़पति बन गए थे। PTI के मुताबिक, आमिर के बैंक अकाउंट में उनकी सैलरी के साथ-साथ अज्ञात स्रोत से 10 करोड़ रुपये भी जमा किए गए हैं। इस बात से खुद आमिर भी बेहद हैरान हुए। मामले का खुलासा होने पर बहादुराबाद के अधिकारियों ने बैंक अकाउंट को सील और ATM कार्ड को ब्लॉक करवाकर जांच शुरू कर दी है।

बयान

आमिर को बैंक ने दी अकाउंट में करोड़ों रुपये आने की जानकारी

मीडिया से बात करते हुए आमिर ने कहा कि उन्हें बैंक की तरफ से फोन आया और यह जानकारी दी गई कि उनके बैंक अकाउंट में 10 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा, "यह सुनकर मैं खुद बहुत चौंक गया क्योंकि मेरे बैंक अकाउंट में कुछ हजार रुपये से ज्यादा पैसे कभी नहीं आए। मुझे नहीं मालूम कि इतनी बड़ी रकम मेरे अकाउंट में किसने और क्यों जमा की है।"

जांच

आमिर से पूछताछ कर शुरू की गई जांच

पैसे कहां से आए हैं, आमिर को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण बैंक ने तुरंत उनका अकाउंट सील कर दिया और पैसे निकालने से रोकने के लिए उनके ATM कार्ड को भी ब्लॉक कर दिया गया। वहीं कराची के पुलिस अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आमिर के अकाउंट में इतनी बड़ी रकम किसने और क्यों ट्रांसफर की है। इसके अलावा वह आमिर से भी पूछताछ कर रहे हैं।

अन्य मामला

लरकाना और सुक्कुर में भी आ चुके हैं ऐसे ही मामले

पाकिस्तान में किसी पुलिसकर्मी के बैंक अकाउंट में अचानक इतनी बड़ी राशि ट्रांसफर होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले लरकाना में तीन पुलिस अधिकारियों और सुक्कुर में एक पुलिस अधिकारी के बैंक अकाउंट में 5 करोड़ रुपये जमा किए गए थे। लरकाना पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, "तीनों पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके अकाउंट में इतनी बड़ी रकम कहां से आई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।"