कोरोना वायरस: केरल सरकार की शानदार पहल, कैदियों को दिया मास्क बनाने का कार्य
क्या है खबर?
कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच मास्क की कमी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। भय के कारण लोगों ने मास्क और सैनिटाइजर्स जमकर खरीदें जिससे बाजार में इन दोनों चीजों की कमी हो गई।
केरल ने इस कमी से निपटने के लिए एक बेहद नायाब तरीका निकाला है और राज्यभर की जेलों को कैदियों से मास्क बनवाने का आदेश दिया है।
केरल सरकार के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
ट्वीट
लोगों तक पहुंचने के लिए तैयार कैदियों द्वारा बनाए गए मास्क की पहली खेप
कैदियों द्वारा बनाए गए इन मास्क की पहली किश्त लोगों तक पहुंचने के लिए तैयार है और शनिवार को मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, '(मास्क की) कमी को देखते हुए राज्य की जेलों को मास्क बनाने का निर्देश दिया गया था। ये युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है। आज तिरुवनंतपुरम जेल के अधिकारियों ने पहली खेप सौंपी।'
अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने मास्क की तस्वीरें लगाई हैं।
प्रतिक्रिया
कई लोगों ने की तारीफ, कुछ ने निकाली कमियां
मुख्यमंत्री विजयन के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ज्यादातर लोगों ने केरल सरकार की इस पहल की जमकर तारीफ की है।
इसे गवर्नेंस का एक शानदार उदाहरण बताते हुए लोगों ने उम्मीद जताई है कि अन्य राज्यों की सरकारें भी इसका अनुसरण करेंगी।
वहीं कुछ लोगों ने मास्क की गुणवत्ता की तरह ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव में ये किसी काम के साबित नहीं होंगे।
संक्रमण
भारत में कोरोना वायरस के 107 मामले
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 107 मामले सामने आ चुके हैं और दो लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
सबसे ज्यादा 31 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, वहीं केरल दूसरे स्थान पर है जहां 22 मामले सामने आ चुके हैं।
भारत में कोरोना वायरस के पहले तीन मामले भी केरल से थे और इन तीनों को सफल इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
सावधानी
केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर उठा रहीं कदम
वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर कदम उठी रही हैं।
केंद्र सरकार ने विदेशी नागरिकों के 15 अप्रैल तक के सभी वीजाओं को रद्द कर दिया है। इसके अलावा विदेश से लौट रहे भारतीयों को एयरपोर्ट में एकांत में रखा जाना अनिवार्य कर दिया गया है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज समेत तमाम ऐसी जगहों को बंद कर दिया गया है जहां लोग इकट्ठा हो सकते हैं।
बचाव
साफ-सफाई का ध्यान रख कर सकते हैं कोरोना वायरस से बचाव
साफ-सफाई से संबंधित कुछ बातों का ध्यान रखकर आप आसानी से कोरोना वायरस के प्रभाव से बच सकते हैं।
विशेषज्ञों ने किसी भी चीज को छूने के बाद 20 मिनट तक सैनिटाइजर या साबुन से अच्छे से हाथ धोन की सलाह दी है। इसके अलावा हाथों को मुंह, नाक और आंखों से छूने से भी बचें।
कफ, बुखार, सांस फूलने या फ्लू जैसा कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।