कौन है 1993 बम धमाकों का दोषी 'डॉक्टर बम' जो हुआ पैरोल से फरार?
पैरोल पर बाहर 1993 सिलसिलेवार बम धमाकों का दोषी 68 वर्षीय जलीस अंसारी गुरूवार को फरार हो गया। वो 21 दिन की पेरोल पर बाहर आया था और 17 जनवरी को उसे अजमेर सेंट्रल जेल जाकर आत्मसमर्पण करना था। लेकिन सुबह मुंबई स्थित अपने घर से बाहर निकलने के बाद वो वापस नहीं आया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अंसारी को 'डॉक्टर बम' के नाम से भी जाना जाता है। आइए आपको उसके कारनामों की पूरी जानकारी देते हैं।
MBBS डॉक्टर रह चुका है जलीस अंसारी
जलीस अंसारी मुंबई के अग्रीपाडा के मोमिनपुरा का रहने वाला है। MBBS डॉक्टर रह चुके अंसारी को 1993 में देशभर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामलों में दोषी पाया गया था और राजस्थान बम धमाकों के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 1994 में उसे उसके 16 साथियों के साथ गिरफ्तार किया था और 24 फरवरी, 2005 को उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
देशभर में किए थे 50 से अधिक बम धमाके
अपराध और आतंकियों की दुनिया में जलीस अंसारी 'डॉक्टर बम' के नाम से कुख्यात था। वह मुख्य रूप से SIMI जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ था। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद उसने देशभर में 50 से अधिक बम धमाकों को अंजाम दिया था। उसे बम बनाने में भी महारत हासिल थी और इस कारण आतंकियों में उसकी बड़ी डिमांड थी। वह अन्य आतंकियों को भी बम बनाना सिखाता था।
युवाओं का ब्रेनवॉश करता था अंसारी
मुंबई पुलिस के अनुसार, SIMI के साथ मिलकर आतंकियों की स्लीपिंग सेल को सक्रिय करने में अंसारी की अहम भूमिका थी। वो लगातार देश को दहलाने की साजिश बनाता रहता था और युवाओं का ब्रेनवॉश करता था।
28 दिसंबर को पैरोल पर बाहर आया था अंसारी
1994 में गिरफ्तार होने के बाद से ही अंसारी जेल में कैद था और फिलहाल अजमेर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। दिसंबर में वो सुप्रीम कोर्ट से पैरोल हासिल करने में कामयाब रहा और 28 दिसंबर को वो 21 दिनों की पैरोल पर बाहर आया। इस दौरान उसे हर दिन अग्रीपाडा पुलिस स्टेशन जाकर सुबह 10:30 से 12 बजे के बीच हाजिरी लगाने को बोला गया था।
नमाज पढ़ने की बात कहकर घर से निकला था अंसारी
अंसारी को 17 जनवरी को मुंबई पुलिस के पास आत्मसमर्पण करना था जो उसे वहां से अजमेर जेल भेजती। लेकिन इससे एक दिन पहले गुरूवार को ही वो फरार हो गया। उसके परिवार के अनुसार, अंसारी सुबह नमाज पढ़ने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। कहीं वो हाजिरी लगाने के लिए पुलिस स्टेशन तो नहीं गया, ये जानने के लिए जब परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उसके फरार होने की बात पता चली।
सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ी, तलाश जारी
अंसारी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है और उन्होंने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है। महाराष्ट्र ATS, क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस उसका पता लगाने में लगी हुई हैं।