Page Loader
नए साल में पड़ेगी महंगाई की मार, कपड़े और जूतों सहित ये चीजें होंगी महंगी
नए साल में महंगे हो जाएंगे कपड़े और जूते।

नए साल में पड़ेगी महंगाई की मार, कपड़े और जूतों सहित ये चीजें होंगी महंगी

Dec 25, 2021
06:41 pm

क्या है खबर?

नया साल आमजन के लिए नई परेशानियां भी साथ लेकर आ रहा है। 1 जनवरी, 2022 से देश में ऐसे कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। कपड़े पहनने से लेकर, बाहर से खाना मंगवाना, ATM से पैसा निकालना समेत कई चीजों में बदलाव होने जा रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कि 1 जनवरी से देश में क्या-क्या महंगा होगा और क्या नए बदलाव होने जा रहे हैं।

महंगाई

नए साल में क्या-क्या होगा महंगा?

नए साल की शुरूआत से ही कपड़े और जूते खरीदना महंगा हो जाएगा, क्योंक इन पर वस्तु एवं सेवा कर GST को बढ़ाया गया है। रेडीमेड गारमेंट्स पर GST की दर पांच फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो गई है। अब 1,000 रुपये से कम दाम वाले कपड़े और जूते पर पांच फीसदी की जगह 12 फीसदी GST लगेगा। इसकी जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम (CBIC) ने नवंबर में ही दे दी थी।

नियम

नए साल में GST के नए नियम होंगे लागू

नए साल में GST के नए नियम लागू हो जाएंगे। इस नियम के लागू होने के बाद अधिकारी गलत GST रिटर्न फाइल करने वाले व्यापारियों से सीधे तौर से वसूली कर सकते हैं। बता दें कि पहले गलत GST रिटर्न फाइल करने वालों को नोटिस दिया जाता था। इसके बाद ही GST अधिकारी वसूली के लिए जाते थे। इस कदम के बाद गलत बिल दिखाने वालों में कमी या फिर इस तरह की प्रवृत्ति खत्म हो सकती है।

खाना मंगवाना

घर बैठे खाना मंगवाना हो सकता है महंगा

जोमेटो, स्विगी, ओला और उबर जैसी ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स पर नए GST का बोझ पड़ने वाला है। दरअसल, 17 सितंबर 2021 को GST टैक्स काउंसिल ने ऑनलाइन फूड आर्डर पर लगने वाले टैक्स पर बदलाव किया था। अभी तक रेस्टोरेंट से पांच फीसदी की दर से GST वसूला जा रहा था, वहीं अब यह GST डिलीवरी प्लेटफार्म से वसूला जाएगा। कहीं न कहीं ये ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स इसका बोझ ग्राहकों पर डाल सकते हैं।

ATM

ATM से पैसा निकालना होगा महंगा

नए साल में आपको ATM से पैसा निकालना मंहगा पड़ सकता है। दरअसल, एक जनवरी 2022, से ATM से मुफ्त निकासी के बाद पैसे निकालने पर आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। मुफ्त निकासी के बाद बैंक आपसे 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन की जगह 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन वसूल करेगा। हालांकि सभी गैर वित्तीय लेनदेन फ्री रहेगा। जिसमें बैलेंस चेक करने से लेकर मिनी स्टेटमेंट या पिन बदलना भी शामिल है।