LPG सिलेंडर पर फिर से मिलने लगी है सब्सिडी, नहीं मिल रही तो उठाएंं यह कदम
कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने सब्सिडी देना बंद कर दिया था, लेकिन अब इस सुविधा को फिर से शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में लोगों को 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में अगर आपके बैंक खाते में LPG सिलेंडर लेने के बाद भी सब्सिडी नहीं मिल रही है तो तुरंत इसकी जांच करें। इसके अलावा आप घर बैठे हुए भी आसान प्रक्रिया के जरिए सब्सिडी शुरू करा सकते हैं।
क्यों बंद होती है सब्सिडी?
अगर आपके खाते में सब्सिडी नहीं आ रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। सब्सिडी न आने का एक कारण बैंक खाते की सही जानकारी नहीं देना भी है। खाते की गलत जानकारी के कारण सब्सिडी रोक दी जाती है। इसी तरह LPG कनेक्शन के आधार कार्ड से लिंक न होने पर भी सब्सिडी नहीं मिलती है। इसके अलावा आपके परिवार की सालाना आय 10 लाख रुपये से अधिक होने पर भी सब्सिडी नहीं दी जाती है।
कैसे करें सब्सिडी के बारे में जानकारी?
सबसे पहले वेबसाइट www.mylpg.in पर क्लिक करें। स्क्रीन पर दिख रहे तीन सिलेंडरों में से उस सिलेंडर को चुनें जो आप इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद साइन-इन या न्यू यूजर विकल्प को चुनें। अगर इसके पहले कभी साइन-इन नहीं किया है तो न्यू यूजर पर ID बनाएं। इस प्रक्रिया के बाद व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री को चुनें। इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं।
सब्सिडी न मिलने पर करें शिकायत
अगर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी आ रही है तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन नहीं आ रही है तो आपको तुरंत अपने नजदीकी डिस्ट्रिब्यूटर (जहां से आपने LPG सिलेंडर लिया हो) से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार की तरफ से ग्राहकों के लिए एक टोल फ्री नंबर 18002333555 भी जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसके बाद आपको सब्सिडी मिलने लग जाएगी।
देश में LPG सिलेंडर के कितने हैं कनेक्शन?
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 15 दिसंबर, 2021 तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 89,186,076 गैस कनेक्शन दिए जा चुक हैं। वहीं 2014 के पहले करीब 13 करोड़ गैस कनेक्शन मौजूद थे।