
PNB ग्राहकों को मिल रहा 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस, लेकिन होना चाहिए ये कार्ड
क्या है खबर?
हर बैंक अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लाता रहता है। इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर लेकर आया है।
यह ऑफर PNB के रुपे प्लेटिनम कार्डधारकों के लिए हैं। बैंक इस डेबिट कार्ड पर दो लाख रुपये तक का इंश्योरेंस दे रहा है। इसके अलावा बैंक और भी फायदे ग्राहकों को दे रहा है। इसकी जानकारी खुद PNB ने ट्वीट कर दी है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
ट्विटर पोस्ट
PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी
Unbox the real fun with RuPay Platinum Debit Card and get exciting benefits.
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 20, 2021
To know more, visit: https://t.co/gTMbuz7FmT #RuPayPlatinumDebitCard #OffersAllTheWay https://t.co/pqXUThZmLM pic.twitter.com/tkkh37TOZn
रुपे कार्ड
क्यों दिया जा रहा ऑफर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ समय पहले वीजा और मास्टरकार्ड को खत्म करने का ऐलान किया था और रुपे कार्ड को लॉन्च किया था। देश के ज्यादातर बैंक अब इसका इस्तेमाल करने लगे हैं।
इसी कड़ी में रुपे कार्ड को प्रसिद्ध करने के लिए सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं, जिससे लोगों का ध्यान रुपे कार्ड की तरफ आकर्षित हो।
फायदा
PNB रुपे प्लेटिनम कार्ड के फायदे
PNB रुपे प्लेटिनम कार्डधारकों को मुफ्त में एयरपोर्ट के लॉज को इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहा है। इसके साथ ही अमेजन और स्विगी पर 20 फीसदी की छूट तक उपलब्ध करा रहा है।
रुपे प्लेटिनम कार्ड धारकों के लिए बैंक दो लाख रुपये का फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस की सुविधा दे रहा है। इसमें आप दो लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे। इसके अलावा भी बैंक और कई फायदे दे रहा है।
जानकारी
रुपे कार्ड के बारे में इस तरह लें पूरी जानकारी
अगर आप रुपे प्लेटिनम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट www.rupay.co.in पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर कार्ड से जुड़ी तमाम जानकारी उपलब्ध है।
अगर आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो रुपे कार्ड से संबंधित सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। इसके बाद आप रुपे प्लेटिनम कार्ड से जुडे़ सभी फीचर्स और सभी ऑफर देख सकेंगे।
जानकारी
रुपे क्रेडिट कार्ड के दो वेरिएंट
आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड के दो वेरिएंट ग्राहकों को देता है। पहला PNB रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड और दूसरा PNB रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड है। बैंक क्रेडिट और डेबिट दोनों कार्ड्स पर समय-समय पर ऑफर देता रहता है।