दिल्ली में 8 लाख रुपये में खरीदें सपनों का घर, DDA ने निकाला विशेष ऑफर
देश की राजधानी दिल्ली में घर खरीदने का सपना हर किसी को होता है, लेकिन वहां घरों की अधिक कीमत होने के कारण सभी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। हालांकि, अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने लोगों के इस सपने को पूरा करने के लिए विशेष ऑफर निकाला है। जिसके तहत लोग महज आठ लाख रुपये में अपना खुद का फ्लैट खरीद सकते हैं। यहां जानते हैं कि आखिर DDA ने क्या ऑफर निकाला है।
क्या है DDA का ऑफर?
DDA ने इस ऑफर में HIG, MIG, LIG और जनता फ्लैट श्रेणी के लिए ड्रॉ निकाला है। जिसकी बोली लगाने की प्रक्रिया गत 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं 7 जनवरी को बोली की आखिरी तारीख है। इस योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी भी मिल रही है। वहीं DDA ने भी इन फ्लैट्स पर भारी छूट देने की पेशकश की है। बता दें कि ये सभी फ्लैट्स दिल्ली क्षेत्र में ही दिए जाएंगे।
दिल्ली के किन क्षेत्रों में मिलेंगे फ्लैट्स?
DDA हाउसिंग स्कीम के तहत चारों श्रेणी में मिलाकर 15,500 फ्लैट्स उपलब्ध हैं। ये फ्लैट्स द्वारका, नरेला, रोहिणी, जसोला, पश्चिम विहार और वसंतकुंज जैसे क्षेत्र में उपलब्ध हैं। अगर आप चाहे तो इन फ्लैट्स को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको DDA की अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। DDA की इस स्कीम में हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है।
किस श्रेणी के फ्लैट की क्या होगी कीमत?
DDA की हाउसिंग स्कीम में HIG और MIG श्रेणी में फ्लैट बुक करने के लिए दो-दो लाख रुपये जमा कराने होंगे। वहीं LIG के लिए एक लाख रुपये और जनता फ्लैट के लिए 25,000 रुपये जमा कराने होंगे। इस स्कीम में सभी श्रेणी के लिए प्रोसेसिंग फीस 2,000 रुपये है। बता दें कि मंगलापुरी और नरेला में जनता फ्लैट्स की अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये के बीच है।
कैसे करें फ्लैट की ऑनलाइन बुकिंग?
सबसे पहले DDA की वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं। DDA Special Housing Scheme 2021 पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें। पैन, आधार और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां दें। जानकारी देने के बाद मोबाइल पर OTP आएगा। अब आपका अकाउंट बन गया, दोबारा लॉगइन करें। एप्लीकेशन फॉर्म भरें। फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें। सबमिट करने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें NEFT/RTGS या ई-चालान की मदद से ऑनलाइन पेमेंट करें। इसके बाद फ्लैट की बुकिंग हो जाएगी