
कोरोना वायरस: देश में सुधर रही स्थिति, रोजाना होने वाली मौतों में बड़ी गिरावट
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी घट रही है। बीते 12 दिनों से रोजाना मृतकों का आंकड़ा 1,000 से नीचे रह रहा है।
इससे पहले 25 अगस्त के बाद से कुछ दिनों को छोड़कर रोजाना 1,000 से ज्यादा मौतें होती थीं।
इनमें से कुछ दिन तो ऐसे भी रहे, जब भारत में महामारी के कारण दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हुईं।
कोरोना वायरस
बीते दिन हुई 680 मौतें
बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 680 मौतें हुईं। यह 27 जुलाई के बाद से एक दिन में हुई सबसे कम मौतें हैं। पिछले तीन दिनों से यह संख्या 800 से नीचे रही है।
ऐसी उम्मीद पहले ही जताई जा रही थी। आमतौर पर मौतों के आंकड़ों का ट्रेंड संक्रमितों की संख्या के लगभग दो सप्ताह पीछे चलता है।
अगर संक्रमितों की संख्या कम हो रही है तो दो सप्ताह बाद मौतें भी कम होना शुरू हो जाती हैं।
जानकारी
दो सप्ताह से आ रही है मौतों की संख्या में कमी
पिछले लगभग चार सप्ताह से देश में रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होते आ रही है और अब दो सप्ताह से मौतों की संख्या भी घटी हैं। बुधवार को इस संख्या में तेज गिरावट देखी गई।
महामारी का प्रकोप
अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में सर्वाधिक मौतें
पिछले दो सप्ताह की बात करें तो देशभर में महामारी के कारण लगभग 12,500 मौतें हुई हैं। इससे पहले के 14 दिनों में यह संख्या 15,000 से ज्यादा थी।
बता दें कि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में सर्वाधिक मौतें हुई हैं। पूरी दुनिया में ये तीन ऐसे देश हैं, जहां एक-एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना का शिकार हुए हैं।
अमेरिका में अब तक 2.17 लाख, ब्राजील में 1.52 और भारत में 1.11 लाख मौतें हुई हैं।
कोरोना संक्रमित मरीज
दिल्ली में नए संक्रमितों की संख्या फिर से 3,000 पार
इसी बीच राजधानी दिल्ली में एक बार फिर 3,000 से ज्यादा नए मरीज सामने आने शुरू हो गए हैं। बीते 12 दिनों से यहां नए संक्रमितों की संख्या 3,000 से कम थी, लेकिन मंगलवार और बुधवार को यह आंकड़ा पार हो गया।
दिल्ली में बीते दिन 3,324 नए मामले सामने आए और 44 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 3,17,548 हो गई है, वहीं 5,898 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।
स्थिति में सुधार
संक्रमण पर काबू पाता दिख रहा आंध्र प्रदेश
दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश कोरोना संक्रमण पर काबू पाता नजर आ रहा है। एक महीने पहले यहां रोजाना 10,000 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे थे।
बीते एक महीने से यह संख्या लगातार घटते-घटते 4,000 से कम हो गई है। बीते दिन यहां 3,900 नए लोगों में संक्रमण की पु्ष्टि हुई।
जुलाई में यहां कोरोना वायरस के मामले 8 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे थे। यह दर घटकर अब 0.6 प्रतिशत रह गई है।
कोरोना के कुल मामले
देश में संक्रमितों की संख्या 73 लाख पार
अगर पूरे देश में कुल संक्रमितों की बात करें तो यह संख्या 73 लाख से अधिक हो गई है।
बीते दिन मिले 67,708 नए मरीजों के साथ देश में अब तक 73,07,097 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 1,11,266 लोगों की मौत हुई है। वहीं 63,83,441 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं।
बीते 27 में से 22 दिन ऐसे रहे हैं, जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है।